CM Bhajanlal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर

91 0

भरतपुर। भरतपुर में रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की मां गोमती देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद तुरंत भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया और उनकी स्थिति पर करीब से नजर रखी।

डॉक्टर विवेक भारद्वाज ने जानकारी दी कि गोमती देवी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही वे पहले से ही थायराइड की मरीज हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। शुरुआत में उनकी हालत में कुछ सुधार दिखा, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के बड़े बेटे, डॉक्टर कुणाल शर्मा, तुरंत भरतपुर पहुंचे और डॉक्टरों से अपनी दादी की स्थिति की जानकारी ली। डॉक्टर विवेक भारद्वाज और उनकी टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोमती देवी को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर करने का निर्णय लिया। उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जयपुर ले जाया गया, और डॉक्टर कुणाल शर्मा भी उनके साथ रहे।

घटना के समय गोमती देवी मुख्यमंत्री के जवाहर नगर स्थित घर पर थीं, जहां सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। घटना के बाद से परिवार में चिंता का माहौल है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है, और जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनके इलाज की तैयारी की जा रही है।

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) भी अपनी मां की तबीयत को लेकर चिंतित हैं और परिवार के अन्य सदस्य इस मुश्किल समय में एकजुट होकर साथ हैं। जनता भी गोमती देवी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है।

Related Post

दस गुना बढ़ा NSA सचिवालय का बजट, BJP सांसद- मोदी जी के प्रवक्ता बताएं कहां गए 300 करोड़

Posted by - July 24, 2021 0
विपक्ष ने मोदी सरकार पर अपने नेताओं और कुछ पत्रकारों-सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी कराने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस समेत अन्य…

दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका टली, अचानक छुट्टी पर गए जज

Posted by - August 18, 2021 0
दिल्ली हिंसा मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी व JNU के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद की जमानत याचिका 23 अगस्त…
CM Dhami

राज्य में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए: सीएम धामी

Posted by - May 24, 2023 0
देहारादून। कृषकों को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था…
CM Dhami

सीएम धामी ने 58 डोर-टू-डोर वाहनों को किया फ्लैग ऑफ

Posted by - January 2, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत देहरादून शहर…