Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा-चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे लेकिन संस्थाओं की आजादी अहम

685 0
नई दिल्ली । नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं। राहुल (Rahul Gandhi) ‘वोट डेमोक्रेसी एंड डायलॉग’ पर ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे।

राहुल (Rahul Gandhi)  ने कहा कि चुनाव बस उस प्रक्रिया का नाम नहीं है जब लोग जाते हैं और एक वोटिंग मशीन पर बटन दबाते हैं। चुनाव एक नैरेटिव के बारे में है। बकौल राहुल गांधी, ‘चुनाव उन संस्थानों के बारे में है जो यह सुनिश्चित करते हैं कि देश की रूपरेखा ठीक है, चुनाव न्यायपालिका के निष्पक्ष होने के बारे में है।’

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि चुनाव उस प्रक्रिया के बारे में है, जहां देश की संसद में बहस होती हो। आपके मत की कीमत तभी वसूल होगी जब आपको ये चीजें मिलेंगी।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुंभ-2025 बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की तर्ज पर प्रयागराज के घाटों को नव्य स्वरूप प्रदान का रही योगी सरकार

Posted by - November 16, 2024 0
प्रयागराज। महाकुंभ (Maha Kumbh) के पूर्व कुंभ नगरी प्रयागराज के घाट अपने भव्य स्वरूप में नजर आएंगे । योगी सरकार…
CM Yogi

नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने को प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री

Posted by - October 13, 2024 0
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र और विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में लगातार तीन दिन आनुष्ठानिक कार्यक्रमों में अति व्यस्तता के बाद आराम…