CM Yogi

मुख्यमंत्री ने कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

176 0

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। कालभैरव दरबार में सावनी हरियाली श्रृंगार का दर्शन कर मुख्यमंत्री ने आरती भी उतारी। इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया।

बाबा के स्वर्णमंडित दरबार के गर्भगृह में मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने विधि विधान से पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया। सावन मास में दूसरी बार काशीपुराधिपति के दरबार में षोडशोपचार विधि से पूजन कर मुख्यमंत्री ने लोक कल्याण की कामना की।

कालभैरव दरबार में सीएम

इसके पहले योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्रावण मास के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदि योगी के दर्शन किए थे। बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अब तक 125 बार दर्शन पूजन कर चुके है।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने बच्चों से बातचीत की

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने बाबा काल भैरव की पूजा अर्चना के बाद मंदिर से निकलते समय बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रसाद स्वरूप चॉकलेट दिया। खास बात यह रही कि श्री काल भैरव मंदिर से निकलने और बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक करने आए भक्तों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अभिवादन किया।

पुलिस भर्ती में 60 हजार से अधिक नौजवानों को मिलेगा अवसर, 20 प्रतिशत बेटियों की होगी नियुक्तिः सीएम योगी

वहीं,मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)  को देखकर शिवभक्तों ने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। शनिवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर प्रशासन, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावण मास के शेष दिनों में भी भक्तों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं।

Related Post

Ultrasound

योगी सरकार ने 14 लाख गर्भवती महिलाओं को दी निजी केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सौगात

Posted by - November 11, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) प्रदेशवासियों को सुगम, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार अहम कदम…
CM Yogi listened to the problems of 300 people in Janta Darshan.

जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, कराएं त्वरित समाधान: मुख्यमंत्री

Posted by - October 22, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन…