पीएम ने जन औषधि केंद्र को देश को किया समर्पित

पीएम ने जन औषधि केंद्र को देश को किया समर्पित

719 0

रामपुर(मुजाहिद खान):जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र अस्पताल रोड बिलासपुर की  ओर से आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों,सहायिकाओं व अन्य महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन,ग्लूकोज पाउडर का वितरण किया गया।केंद्र संचालक रेखा देवी ने एसडीएम कार्यालय जाकर सैनिटरी पेड के वितरण के साथ जन औषधि परियोजना के बारे में समझाया कि कैसे इस योजना से रोजगार के साथ साथ गरीबों को सस्ती दवाई मिले,जिससे गरीब की दवाई के बिना मरने की नौबत न आए,इसलिए पूरे देश में जन औषधि केंद्रों का अभियान चलाया गया है।

 

पीएम मोदी के इस अभियान से जुड़कर रोजगार के साथ गरीबों की सेवा भी कर सकते है।इस पर पीएम मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस स्कीम के लाभार्थियों से बात की और पीएम ने शिलांग स्थित इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा संस्थान में 7500वें जन औषधि केंद्र को देश को समर्पित किया।लोगों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों में जन औषधि केंद्र  खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया है।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि जनऔषधि योजना को देश के कोने-कोने में चलाने वाले और इसके कुछ लाभार्थियों से मेरी जो चर्चा हुई है,उससे स्पष्ट है कि ये योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की बहुत बड़ा साथी बन रही है।कहा कि ये योजना सेवा और रोज़गार दोनों का माध्यम बन रही है।इस योजना से पहाड़ी क्षेत्रों में,नॉर्थईस्ट,जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले देशवासियों तक सस्ती दवा देने में मदद मिल रही है।जो 7500वें केंद्र का लोकार्पण किया गया है वो शिलॉन्ग में हुआ है।इससे स्पष्ट है कि नॉर्थईस्ट में जनऔषधि केंद्रों का कितना विस्तार हो रहा है।

 

आम आदमी पर से दवाई के खर्च का बोझ कम करने के लिए मोदी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना शुरू की थी।सरकार का उद्देश्य जन औषधि केंद्रों पर दवाएं 90 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं,क्योंकि ये जेनेरिक दवाएं होती हैं।जन औषधि केंद्रों पर पीएम मोदी का लाइव प्रसारण आम जनता को दिखाया गया व सामुदायिक चिकित्सालय बिलासपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ माणिक अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर रामपुर केमिस्ट एसो0 के जिला अध्यक्ष जयदीप गुप्ता,नीरज मिश्रा व सीमा मिश्रा उपस्थित रही।जन औषधि दिवस पर समस्त कार्यक्रम की मॉनिटरिंग राजेश कुमार औषधि निरीक्षक अमरोहा अतिरिक्त प्रभार रामपुर द्वारा की गई

 

Related Post

BJP dominates Uttarakhand civic elections

उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 11 नगर निगमों में से 10 सीटों पर हासिल की जीत

Posted by - January 26, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Civic Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सुनामी ने सभी दलों का सूपड़ा साफ…
cm dhami

सीएम धामी ने सड़क व नहर कवरिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण

Posted by - October 31, 2022 0
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने हल्द्वानी में सर्किट हाउस पहुँचकर हल्द्वानी के जगदम्बा नगर स्थित रोड का…
CM Yogi

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी- किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं

Posted by - September 30, 2024 0
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी लोगों से मुलाकात…