Shahi Snan

सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान

729 0

हरिद्वार: राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन के चलते कुंभ मेले की अवधि एक महीने की हो गई है। शिवरात्रि (Shivratri) के शाही स्नान उसमें शामिल नहीं है, मगर संन्यासी अखाड़ों द्वारा भव्य रुप से महाशिवरात्रि (Shivratri) का शाही स्नान किया जाएगा। हरिद्वार में उस वक्त नजारा अलग ही देखने को मिलेगा, जब पूरे वैभव के साथ सन्यासी अखाड़े के नागा सन्यासी और साधु संत शाही स्नान करने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुचेंगे।

देहरादून रहने योग्य शहरों की सूची में 29वें पायदान पर , निगम 47वें नंबर पर

कुंभ में अखाड़ों की पेशवाईयों के बाद कुंभनगरी में अब पहले कुम्भ स्नान (shahi snan) को लेकर साधु संतों की तैयारियां जोरों पर है। 11 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर सभी सात सन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे।

हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने कोविड गाइडलाइन के चलते कुंभ अवधि को चार माह से घटाकर केवल एक माह कर दिया है, जिससे सरकारी अधिसूचना के अनुसार कुंभ अब 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा। मगर सन्यासी अखाड़े परम्परा के अनुसार शिवरात्रि के पर्व पर भी पूरे तामझाम के साथ शाही अंदाज में गंगा स्नान करने जाएंगे।

जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

कोरोना का ग्रहण हरिद्वार कुंभ पर भी लगा हुआ है। कोरोना की वजह से कुंभ अब सीमित अवधि के लिए होगा। इसी वजह से 11 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर सरकारी अधिसूचना के अनुसार शाही स्नान नहीं बल्कि केवल पर्व स्नान होगा। यानी शिवरात्रि के स्नान को कुंभ का स्नान (shahi snan नहीं माना जायेगा, मगर साधु संत 11 मार्च को भी शाही स्नान करेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सभी 7 सन्यासी अखाड़े अपनी परम्परा के अनुसार शिवरात्रि का स्नान शाही तरीके से ही करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के स्नान परम्परागत रूप से केवल 7 सन्यासी अखाड़े ही करते आये हैं।

उन्होंने बताया कि शिवरात्रि शाही स्नान सबसे पहले जूना अखाड़ा करेगा। जूना अखाड़े के साथ ही उसके सहयोगी अखाड़े आवाहन और अग्नि अखाड़े भी शाही स्नान करेंगे। इसके बाद दूसरे नंबर पर निरंजनी और उसके साथ आनंद अखाड़ा शाही स्नान करने जाएगा, तीसरे नंबर पर महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा स्नान करेगा। उनका कहना है कि इसके बाद के 12, 14 और 27 तारीख का शाही स्नान करेंगे। उसमें निरंजनी अखाड़ा पहले स्नान करता है सभी 7 सन्यासी अखाड़ों की बैठक हो चुकी है, जिसमे यह सब तय हो गया है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के चार आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण की दी वित्तीय स्वीकृति

Posted by - August 27, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद पिथौरागढ़ के चार आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण…
trivendra rawat

उत्तराखंड : घसियारी कल्याण योजना पर त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लगाई मुहर

Posted by - February 25, 2021 0
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की…
CM Dhami

उत्तराखंड की 4000 महिला अभ्यर्थियों को टाटा में नौकरी का अवसर

Posted by - August 26, 2024 0
देहरादून। धामी सरकार (Dhami Government)  निरंतर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों…