MP KAUSHAL KISHORE SON CASE

BJP सांसद के बेटे ने खुद चलवाई थी गोलियां, पुलिस ने साले को किया गिरफ्तार

562 0

लखनऊ। जिले के मड़ियाव थाना क्षेत्र में मोहनलालगंज भाजपा सांसद कौशल किशोर (MP kaushal kishore) के 30 वर्षीय बेटे आयुष को गोली लगने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आयुष ने खुद पर गोली चलवाई है। गोली चलाने वाला आयुष का साला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी साले को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। गोली लगने के बाद आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। फिलहाल आयुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशल किशोर (MP kaushal kishore) और पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे।

कुछ लोगों को फंसाने की थी साजिश

पुछाताछ के दौरान आयुष के साले ने बताया है कि “आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है।” घटना को कबूल करते हुए उसने बताया कि “इस घटना के पीछे चंदन गुप्ता, मनी जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने की साजिश रचते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया था। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि “जिस पिस्टल से गोली चली थी, उसे हमने बरामद कर लिया है।

सांसद के बेटे ने लव मैरिज किया था, उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहता था, घटना को लेकर जांच जारी है, हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उसने ने अपने साले से खुद पर गोली क्यों चलवाई?”

डीसीपी नॉर्थ का कहना है कि अभी सांसद कौशल की तरफ से हमें कोई तहरीर नहीं मिली है। जब तहरीर मिलेगी तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आयुष रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था। छठा मील के पास उस पर फायरिंग की गई। गोली आयुष के दाहिने हाथ में लगी है. आयुष खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Related Post

UPSIDA

24 औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक कायाकल्प की प्रक्रिया पूरा कराएगी योगी सरकार

Posted by - October 15, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रदेश में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण व विकास…
अमित शाह का वार

अमित शाह का वार, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक पीएम और राहुल बाबा का चेहरा हुआ एक समान

Posted by - April 3, 2019 0
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तरकाशी में गरजे हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में AFSPA के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला…