राजधानी में एक दर्जन के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

राजधानी में एक दर्जन के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

721 0

राजधानी की आशियाना और मोहनलालगंज पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक दर्जन से अधिक आरोपितों के खिलाफ धारा 110 की कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान के तहत किला मोह मदी नगर आशियाना निवासी लक्ष्मण रावत, सेक्टर आई आशियाना निवासी सुमित शरण, सेक्टर आई आशियाना निवासी रवि कुमार, कासीमपुर आशियाना निवासी रिषभ के खिलाफ धारा 110 की कार्रवाई की है।

पुलिस ने रंगे हाथों धरा जुआरी को

वहीं मोहनलालगंज पुलिस ने ग्राम मऊ मोहनलालगंज निवासी तौफिक, सूरज यादव, ग्राम भेदसुवा मोहनलालगंज निवासी मो0 तौकीर, ग्राम भदेसुवां निवासी मो0 मोसीन, ग्राम बक्खाखेड़ा मोहनलालगंज निवासी विर्शव कुमार, ग्राम बक्खाखेड़ा मोहनलालगंज निवासी विक्रम, दमादन खेड़ा कनकहा मोहनलालगंज निवासी टोनी, दमादनखेड़ा कनकहा मोहनलालगंज निवासी अरमान, ग्राम मऊ मोहनलालगंज निवासी सलमान और जावेद के खिलाफ धारा 110 की कार्रवाई की गई है।

Related Post

जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने गंगा में लगाई डुबकी, इस कैप्शन के साथ शेयर की फोटो

Posted by - March 4, 2020 0
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने अपने टि्वटर हैंडल पर गंगा में डुबकी लगाते हुए…