डंपर से कुचलकर महिला की हत्या

730 0
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में रविवार अपराह्न डंपर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी और महिला का बेटा व बहन घायल हो गये।  मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार अपराह्न करीब दो बजे कस्बे के बड़े चौराहे में कबरई की तरफ से गिट्टी भरकर आ रहे एक डंपर से कुचलकर मसगांव गांव की महिला गुड्डो देवी (44) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला का बेटा अविनाश (21) और उसकी बहन गुडÞिया (35) घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि महिला अपने बेटे व बहन के साथ बाइक से महोबा जिले से आई थी और बाइक से उतरते समय यह हादसा हुआ।   एसएचओ ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।   हादसे के जिम्मेदार डंपर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्वाई की जा रही है।

प्रेम प्रसंग में  तहसील कर्मी को गोली मारी, हालत गंभीर
हमीरपुर। जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने मौदहा तहसील में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया है।  पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति का कथित संबंध घायल तहसील कर्मी की पत्नी से होना बताया जा रहा है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर मौदहा तहसील में कार्यरत लिपिक (बाबू) पंकज तिवारी (40) अपने खेतों में कृषि कार्य करवा रहा था, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे गांव के ही विनय सिंह ने उसपर दो चलाई जिसमें से एक गोली उसे लगी।  उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पंकज को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है और आरोपी विनय सिंह की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गांव में जो चर्चा है, उसके अनुसार आरोपी विनय सिंह के संबंध पंकज की पत्नी से हैं। इसी वजह से उसे गोली मारने की बात सामने आ रही है।हालांकि, अभी जांच चल रही है। एसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Post

CM Dhami

धामी सरकार ने जोशीमठ भू-धसाव को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, पुनर्वास के दिए निर्देश

Posted by - January 6, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने जोशीमठ भू-धसाव (Joshimath Landslide) से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था…
PM Swanidhi

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी नगरीय निकाय को 2 करोड़ तक का पुरस्कार देगी योगी सरकार

Posted by - October 5, 2023 0
लखनऊ। आकांक्षी शहरी निकायों (Aspirational Urban Body) के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए योगी सरकार (Yogi Government)…