JP Nadda

दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे जेपी नड्डा, चुनावों को लेकर करेंगे मंथन

656 0

वाराणसी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। वह यहां यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल की सियासी पिच पर खेलने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आज दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं। वह आज बनारस में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। सुबह लगभग 11:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कई कैबिनेट मंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी काशी क्षेत्र के 16 जिलों के सांसद विधायक और बीजेपी पदाधिकारियों की मौजूदगी इस बैठक में रहेगी।

बनारस के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच जाएंगे और चोलापुर में एक आयोजन में शामिल होने के बाद एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत भी करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य नेतागण हरहुआ स्थित एक लॉन में आयोजित काशी क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के 16 जिलों से आए सांसदों विधायकों को बैठक में शामिल किया जाएगा। इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष रोमानिया के लिए रवाना होंगे। जहां पर वह लगभग 6 करोड रुपये की लागत से तैयार हुए बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद शाम 7:00 बजे वहां बीएचयू के पास लंका इलाके में एक लोन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जहां वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 2022 चुनावों से पहले हर बूथ मजबूत करने का गुरु मंत्र देंगे।

दूसरे दिन करेंगे दर्शन पूजन और फिर बैठक

अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda) दर्शन पूजन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन पूजन के बाद वह बीजेपी के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा चंदौली के पड़ाव में पड़ने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर भी जाएंगे और वहां प्रदर्शन अर्पित करेंगे अपने 2 दिन के दौरे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही कई टिप्स भी देंगे, जिसमें पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक को शामिल किया जाएगा।

Related Post

Ayodhya Verdict

Ayodhya Verdict: फैसले से असंतुष्ट ओवैसी, कहा- हमें 5 एकड़ भूमि के प्रस्ताव को अस्वीकार करना चाहिए

Posted by - November 9, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। इसे फैसले को…
UP International Trade Show

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एनर्जी सेक्टर पर भी होगा विशेष तौर पर फोकस

Posted by - September 6, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार सितंबर महीने में दो प्रमुख आयोजन करने…
Maha Kumbh

15 से 17 फरवरी तक श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए परिवहन निगम चलायेगा 2250 अतिरिक्त बसें

Posted by - February 13, 2025 0
लखनऊ/महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) मेला के अंतिम चरण के अंतर्गत 15, 16 व 17 फरवरी (क्रमशः शनिवार, रविवार, सोमवार)…
पायल रोहतगी

पायल की गिरफ्तारी का भाजपा भी कर रही विरोध, पति ने लगाई पीएम मोदी से गुहार

Posted by - December 16, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस के द्वारा बीते कल गिरफ्तार कर लिया है। पायल…