crop destroyed in bijnaur

Kisan Andolan : कृषि कानून के विरोध में किसान ने खेतों में खड़ी गेहूं पर चलाया ट्रैक्टर

544 0

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक किसान ने खेत में गेहूं की खड़ी फसल को जोत दिया। 27 साल के सोहित अहलावत नामक किसान ने 6 बीघे में तैयार गेहूं को खुद ही ट्रैक्टर से नष्ट कर डाला। किसान ने खुद ही इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। उन्होंने नए कृषि कानूनों के विरोध में यह कदम उठाया। किसान नेता  राकेश टिकैत ने एक दिन पहले ही महापंचायत में ऐसी अपील की थी।

बिजनौर की चांदपुर तहसील के कुलचना गांव के निवासी सोहित की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में वह खुद ही ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी फसल को जोतते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में ऐसा कदम उठा रहे हैं। अहलावत के पिता संजीव कुमार के पास 40 बीघा जमीन है।

UP Budget 2021 : राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढा सकती है योगी सरकार, जुलाई से DA मिलने की संभावना

सोहित ने वीडियो में कहा, ‘आप खेतों में खड़ी फसल को देख सकते हैं। मैं फसल को सभी लोगों के सामने बर्बाद कर रहा हूं। मैं किसानों के आंदोलन के समर्थन में यह कदम उठा रहा हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि इन तीन काले कानूनों को हमारे ऊपर थोपा जाए। इसके जरिए बिजनौर से हमारे परिवार ने सरकार को संदेश देने का फैसला किया है।’

राकेश टिकैत ने भी की थी अपील

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक दिन पहले महापंचायत में किसानों से आंदोलन को मजबूती देने का आह्वान किया था। उन्होंने साथ में यह अपील भी की थी कि जरूरत पड़ने पर विरोध स्वरूप फसलों को भी नष्ट कर दें। अहलावत का वीडियो देखने पर टिकैत ने कहा, ‘मुझे इससे तकलीफ हुई। इस तरह नुकसान का मतलब नहीं बनता है। लेकिन अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो और भी लोगों को ऐसा करना चाहिए।’

Related Post

AK Sharma

GIS: कूड़े के ढेर हटने से बदल गए लोगों के पते ठिकाने: एके शर्मा

Posted by - February 12, 2023 0
लखनऊ। उत्तरप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS) के आखिरी दिन शहरी विकास को लेकर ‘री- इमैजिनिंग सिटीज एज ग्रोथ सेंटर्स…
21 products of Uttar Pradesh got GI tag certificate

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

Posted by - April 11, 2025 0
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…