पपीता कर देगा आपकी खूबसूरती में इजाफा, ऐसे करें इस्तेमाल

141 0

साफ़ सुंदर त्वचा सभी महिलओं की ख्वाइश होती है जिसे पाने के वह न जाने कितने ही सोंदर्य प्रसाधन का उपयोग कर चुकी होती है। फिर भी त्वचा पर से दाग धब्बे नही जाते है। ऐसे में त्वचा को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए पपीता सबसे अच्छा उपाय है जो की त्वचा में जमी गंदगी को जड़ बाहर निकाल देता है। साथ ही हमारे चेहरे को कोमल, मुलायम भी बना देता है। आज हम आपको पपीते (Papaya) से बने फेस पैक की मदद से सुंदर त्वचा को पाने के तरीके के बारे में बतायेगे, तो आइये जानते है इस बारे में…

* पपीता (Papaya) और चन्दन पाउडर

चंदन पाउडर और पपीता त्वचा के लिए वरदान है जो कि दाग धब्‍बे और झाइयों को दूर करने में मदद करता है। यह स्‍किन को साफ करता है। इसके लिए एक कटोरे में एक चम्‍मच चंदन पाउडर ले कर उसमें तीन चम्‍मच पिसा पपीता डालें।इस पेस्ट कोब्नकर चेहरे पर लगा ले और बाद में 20 मिनट तक छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें।

* शहद, दूध और पपीता (Papaya)

इस पैक की मदद से चेहरे की नमी वपस आती है इसके लिए इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 20 मिनट तक लगा छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं और नमी युक्‍त चेहरा पाएं।

*अंडा और पपीता (papaya) 

अंडे का सफेद हिस्‍सा प्राकृतिक एस्‍ट्रीजेंट गुणो से भरा होता है और यह आपके पोर्स को कम करने में मदद करता है। ऐसे में एक कटोरे में अंडे के सफेद हिस्‍से को फेंट लें और उसमें पिसा पपीता मिक्‍स करें। फिर इसे अच्‍छी तरह से चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। आप इसे 15-10 मिनट के लिये यूं ही लगा छोड़ दें। बाद मे इसे ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हर हफ्ते करें।

Related Post

Mamta Banerjee

यूपी- बिहार के लोगों को गुंडा कहने पर ममता के खिलाफ परिवाद दायर

Posted by - April 1, 2021 0
मुजफ्फरपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में परिवाद दायर किया गया…

Ganesh Chaturthi 2019: 15 मिनट में घर पर बनाए स्वादिष्ट मोदक, भगवान गणेश को भोग लगाकर करें खुश

Posted by - September 1, 2019 0
लखनऊ डेस्क। 2 सितंबर यानी सोमवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। चारों…