पंजाब पुलिस टीम पर हमला

पंजाब पुलिस टीम पर हमला, एक एएसआई का हाथ कटा और सात आरोपी गिरफ्तार

1032 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देखते हुए पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान रविवार सुबह पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में एक एएसआई का हाथ कट गया है तो कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गोली लगने से एक निहंग घायल हुआ

फिलहाल घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से एक निहंग घायल हुआ है, जिसे पटियाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं।

देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया

बता दें कि घटना रविवार सुबह की है। सन्नौर सब्जी मंडी में निहंग सिंह खरीददारी के लिए आए थे। तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। इस पर पुलिस और निहंग सिंहों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

मैम मेरे पिता एक्सपायर हो गए हैं, मुझे घर पहुंचवा दीजिये…

इसके बाद आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की है। इस दौरान हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें चार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कट गया है, उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। एएसआई की सर्जरी चंडीगढ़ पीजीआई में जारी है।

सूचना मिली है कि वारदात के बाद निहंग सिंह डेरे में छिप गए। पुलिस ने डेरे को घेरकर आरोपियों से आत्मसमर्पण की अपील की। हालांकि आरोपियों ने भी डेरे के भीतर से लाउडस्पीकर से प्रशासन पर जुबानी हमला बोला। वहीं पंजाब के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन नियुक्ति 

पूरे मामले में पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि रविवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी पर हमला कर दिया।

हमले में एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कटा है वे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं। मैंने पीजीआई के निदेशक से बात की है, जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति की है।

एसएसपी ने बताया कि गुरुद्वारे में जब गिरफ्तारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया

एसएसपी ने बताया कि गुरुद्वारे में जब गिरफ्तारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से गोली भी चली। गोलाबारी में एक निहंग घायल हुआ है। जिसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अंदर से पेट्रोल बम, बंदूक और धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। हालांकि पूरे मामले की अभी जांच जारी है।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने हनुमत प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ का किया शुभारंभ

Posted by - April 18, 2024 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र…
CM Vishnudev Sai

100 मिलियन पार, मोदी का परिवार वसुधैव कुटुम्बकम् : सीएम साय

Posted by - July 15, 2024 0
रायपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी…
CTET

यूपी : CTET में नकल करते पकड़े गए 14 परीक्षार्थी, पूछताछ जारी

Posted by - December 8, 2019 0
मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले में रविवार को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में परीक्षा केंद्रों पर नकल करते हुए…

नारियल तेल में छुपे है ढेरों हेल्थ बेनेफिट्स, जाने इसके फ़ायदे

Posted by - November 2, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   नारियल तेल जिसे अंग्रेजी में कोकोनेट ऑयल कहा जाता है, आपकी हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता…