कोरोनावायरस

गरीबों के राशन पानी का इंतजाम करेगी यूपी सरकार : मुख्यमंत्री योगी

979 0

लखनऊ । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की अपील शनिवार को एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये भत्ता देगी, जबकि इस दौरान श्रमिकों को वेतन नहीं काटा जायेगा।

यूपी में कोरोना सेकेंड स्टेज में, अब तक कोरोना पाजीटिव के कुल 23 मरीज चिन्हित हुये

श्री योगी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना सेकेंड स्टेज में है। यहां अब तक कोरोना पाजीटिव के कुल 23 मरीज चिन्हित हुये है, जिसमें नौ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस वायरस से घबराने की नहीं बल्कि इसे चुनौती के तौर पर लेकर जूझने की जरूरत है। लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से बचना होगा। जब तक बहुत जरूरी नहीं हो तो लोग घर से बाहर न निकले।

कृति सेनन ने कजरारे पर किया क्लासिकल डांस, VIDEO देख ऐश्वर्या भी करेंगी तारीफ

सरकार प्रदेश के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रूपये भत्ता देगी

उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार प्रदेश के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये भत्ता देगी और फैक्ट्रियों और छोटे उपक्रमों में काम करने वाले श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जायेगा। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जायेगा। जरूरी खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। प्रदेश में खाने पीने और जरूरत की चीजों की कमी नहीं होने दी जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही वायरस से संक्रमण से विस्तार से बचने के लिये लोगों से अपील

श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही वायरस से संक्रमण से विस्तार से बचने के लिये लोगों से अपील कर चुके है। हम अगर खुद जागरूक रहकर वायरस संक्रमण के विस्तार को रोकने में सफल रहते है तो यह दुनिया के लिये भी एक संदेश होगा जो पहले ही काफी जनहानि झेल चुके हैं।

सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिये बड़े स्तर पर ऐहतियाती कदम उठाये

उन्होंने कहा कि सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिये बड़े स्तर पर ऐहतियाती कदम उठाये है। प्रदेश के हर जिले के जिला अस्पताल और मेडिकल कालेजों में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड तैयार किये जा चुके है। चिकित्सकों की टीम और मेडिकल स्टाफ किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है। हालांकि इसमे जनसहभागिता की जरूरत है। लोगों को इस वायरस से बचाव के लिये खुद को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना होगा। हमारी सावधानी ही देश को इस चुनौती से पार पाने में मददगार साबित हो सकती है।

Related Post

Brijesh Pathak

चैट जीपीटी से राजनीति नहीं हो सकती, बृजेश पाठक का अखिलेश यादव पर हमला

Posted by - October 31, 2025 0
लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश…
AK Sharma

कोई भी गांव अब सड़क निर्माण और विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा : एके शर्मा

Posted by - April 11, 2025 0
लखनऊ/भदोही: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शुक्रवार को अपने प्रभार जनपद भदोही की…
ज़ील 2020

IILM एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग : ‘ज़ील 2020’ में सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गये

Posted by - February 13, 2020 0
लखनऊ। गोमती नगर स्थित IILM एकेडमी  ऑफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 13वें वार्षिकोेत्सव  ‘ज़ील 2020’ के दूसरे दिन विभिन्न…