मजबूत बाल पाने के लिए करें इस जादुई पेड़ का प्रयोग

117 0

लंबे, घने और मजबूत बाल (Hair) तो हर कोई पाना चाहता है। इसके लिए लड़के-लड़कियां कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं लेकिन जरूरी नहीं की यह ट्रीटमेंट हर किसी को सूट करें।

वहीं कई बार इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

जी हां, आज हम आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना बताएंगे जिससे महीनेभर में ही आपके बाल लंबे, शाइनी व मजबूत बनेंगे।

नारियल तेल के साथ एलोवेरा

सामग्री

एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

नारियल का तेल- डेढ़  चम्मच

बनाने व लगाने का तरीका

. इसके लिए एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

. इसे अपने स्कैल्प अच्छे से लगाएं।

. 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

कैस्टल ऑयल

सामग्री

एलोवेरा जेल-  2 चम्मच

कैस्टर ऑयल- 2 चम्मच

विटामिन ई कैप्सूल ऑयल – 3

बनाने व लगाने का तरीका

. एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

. इसे स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करें।

. 20 मिनट बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

Related Post

महिलाओं की समस्याएं अब होंगी चुटकियों में समाप्त, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली तकनीक

Posted by - September 29, 2019 0
लखनऊ डेस्क। महिलाओं की समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाली नई तकनीक वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है जिससे अब आपकी तमाम…
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

भगवान आदिनाथ जैन मन्दिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ। ट्रांस गोमती श्री दिगम्बर जैन सेवायतन की ओर से कुर्सी रोड गुडम्बा स्थित भगवान आदिनाथ जैन मन्दिर में पंचकल्याणक…