श्री श्याम ध्वजा यात्रा

श्री श्याम परिवार ने धूमधाम से निकाली श्री श्याम ध्वजा यात्रा

761 0

लखनऊ । ‘खाटू नरेश की जय’ ‘श्याम बाबा की जय’ ‘खाटू धाम की जय’  ‘तीन बाण धारी की जय’ ‘शीश के दानी की जय’ ‘हारे के सहारे की जय’ आदि जयकारों के बीच श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से गुरुवार को श्री श्याम ध्वजा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।

श्री श्याम ध्वजा यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों ने अबीर गुलल और फूलों की वर्षा करके एवं जलपान कराकर स्वागत किया

यात्रा नाका  चौराहा के पास श्री शिव हनुमंत मन्दिर से प्रारम्भ हुई। यात्रा से पूर्व श्री श्याम परिवार के संरक्षक अवधेश अग्रवाल व उपमंत्री शिव सिंघानिया परिवार सहित निशान की पूजा की। उसके बाद मुख्य संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल, अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत डालमिया ने नारियल फोड़कर यात्रा को रवाना किया।

यात्रा में श्याम परिवार से जुड़े भक्त हाथों में श्री श्याम ध्वजा को लेकर चल रहे थे। भक्तों के नृत्य ने सबको बरबस ही अपनी ओर खीच लिया। यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों ने अबीर गुलल और फूलों की वर्षा करके एवं जलपान कराकर स्वागत किया। इसमें रथ पर श्याम बाबा की आरती करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे नाका चैराहा से प्रारम्भ होकर फतेहगंज, श्रीराम रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चैक होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में निशान को चढ़ाया गया।

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का नया पोस्टर रिलीज, अक्षय और कैटरीना का दिखा अलग अंदाज

श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि बाबा को निशान समर्पित करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। शोभा यात्रा मे उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व जय लक्ष्मी शर्मा भी शामिल हुई। शोभा यात्रा में सबसे आगे संस्था का बैनर, डी जे साउण्ड चल रहा था जिस पर भजन गायक भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। ‘‘दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना’’ भजन के स्वर जब गूंजे तो श्री श्याम परिवार के रूपेश अग्रवाल, रमेश कपूर बाबा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, शिव सिंघानिया, विजय करिश्मा, अरविन्द कुमार गर्ग, अंकूर अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल गुप्ता, श्रवण गाडिया समेत अन्य लोग झूमने लगे।

शोभा  यात्रा में राधा रानी की सुन्दर झांकी व नृत्य ने सबका मन मोह लिया

उसके बाद शुभम और पवन ने ‘अपने दिल का हाल सुनावन आया रे‘ ‘ले निशान अलबेलों भक्तों खाटू चालो, चालो जी आयो श्याम घड़ी को मेलों‘ सहित अन्य भजनों से लोगों का दिल जीत लिया। यात्रा में राधा रानी की सुन्दर झांकी व नृत्य ने सबका मन मोह लिया। इस बार निशान उठाने वाले भक्तों की संख्या बढ़ गई। यात्रा मे इस बार 600 निशान भक्तों नें उठाये। इसमें दो बड़े निशान आगे चल रहे थे। उसके बाद बग्घी पर श्याम बाबा विराजमान थे। निशान में एक ध्वजा सवा रुपया नारियल तथा मोर छड़ी रहती हैं। इसके माध्यम से श्याम बाबा तक अपनी मनोकामनाएं पहुचाई जाती है।

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में 6 मार्च को फाल्गुन एकादशी के शुभ अवसर पर ‘श्याम भजन रस गंगा‘ का आयोजन शाम 7ः30 बजे से

महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में 6 मार्च को फाल्गुन एकादशी के शुभ अवसर पर ‘श्याम भजन रस गंगा‘ का आयोजन शाम 7ः30 बजे से होगा। उनहोंने बताया कि पहले से कोलकाता के विकास शर्मा का कार्यक्रम था। लेकिन उनके आकस्मिक निधन से उनका कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उनके स्थान पर राजधानी के भजन गायको को मौका दिया जाएगा।
श्री श्याम परिवार के कोषाध्यक्ष प्रशांत डालमिया ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन उत्सव के अगले क्रम में 10 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे मन्दिर प्रांगण में फूलों एवं गुलाल की होली श्याम बाबा के संग ‘होली खेलांगा आपां गिरधर गोपाल से‘ होली खेली जायेगी। उन्होंने बताया कि ‘श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव‘ के बाद 27 मार्च को ‘गणगौर उत्सव‘ का आयोजन होगा।

Related Post

…और रामपुर तिराहा कांड का दंश साथ ले गयी कद्दावर कांग्रेस नेता

Posted by - June 14, 2021 0
चंद्रशेखर पंडित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय वर्ष 2005, रात्रि लगभग 2 बजे का समय, देहरादून में मुख्यमंत्री का आवास, कक्ष संख्या-2,…
CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री कल करेंगे विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन, 8020 स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण

Posted by - December 11, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) गुरुवार को शिक्षा संकुल में नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे।…
CM Vishnudev Sai

तेजी से विकसित हो रहा छत्तीसगढ़… मुख्यमंत्री ने सियोल में ATCA प्रतिनिधियों को राज्य में निवेश का किया आमंत्रण

Posted by - August 27, 2025 0
सियोल/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में एडवांस्ड…
cm dhami

मुख्यमंत्री ने जोशीमठ के प्रभावितों की मदद में आगे आने की अपील की

Posted by - January 24, 2023 0
देहरादून। एम्मार इंडिया (Emaar India) के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री (CM Dhami) से मंगलवार को सचिवालय में भेंट की।…