राखी सावंत ने खुद किया अपने ड्रामे का अंत,तोड़ी अपनी शादी

1114 0

मुंबई। नौटंकी और राखी सावंत का चोली दमन का साथ है।यही वजह है की राखी की बातों पर शायद ही किसी को विश्वास होता होगा।ऐसा ही कुछ तब साबित हुआ जब ड्रामा क्वीन ने नया ड्रामा क्रिएट किया और पहले शादी रचाने और फिर उसे तोड़ने का ढ़ोग किया।जी हाँ बिलकुल सही समझा आपने राखी जिस दीपक से शादी करने जा रही थी उसे तोड़ने का फैसला भी राखी ने खुद ही लिया। वैसे जब उन्होने अपनी शादी का ऐलान किया तो हर कोई हैरान था और शायद ये जानता भी था कि ये नौटंकी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली औऱ हुआ भी ठीक वैसे ही। जब उन्होने अपनी शादी का ऐलान किया तो हर कोई हैरान था और शायद ये जानता भी था कि ये नौटंकी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली औऱ हुआ भी ठीक वैसे ही।

राखी ने कहा,“मुझे माफ करना दीपक, मेरा परिवार मुझसे बहुत नाराज है। जो भी हुआ उन्हें वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। 14-15 साल से मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मैंने बहुत मेहनत की है, मैं इस तरह की कोई भी गंदी चीज नहीं करना चाहती। मैं अपने पूरे परिवार को संभाल रही हूं इसलिए मुझे यह गंदी पब्लिसिटी बिल्कुल नहीं चाहिए। जो भी हुआ उसे भूल जाओ, लोग मुझे गालियां देते हैं और गंदा-गंदा बोलते हैं। मैंने यह सब बातें कभी नहीं की है। मैं बहुत सीधी-सादी और भगवान को मानने वाली लड़की हूं। मुझे झूठ बोलना पसंद नहीं है, तुम्हारे चक्कर में आकर मैंने झूठ बोला है।”

राखी 31 दिसंबर को लॉस एंजलिस में कॉमेडियन दीपक कलाल से शादी करने वाली थी जिसका बाकायदा एक कार्ड जारी कर राखी ने एलान किया था। वैसे लोग राखी की नौटंकियों से काफी समय से वाकिफ हैं और पहले ही इसे नौटंकी करार दे चुके थे।

Related Post

मैथिली ठाकुर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत मैथिली ठाकुर का बड़ा फैसला, बोलीं- बॉलीवुड फिल्मों के गाने नहीं गाऊंगी

Posted by - June 21, 2020 0
नई दिल्ली। ​बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लोग दुखी लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।…