मुनव्वर राणा पर निशाना

बॉलीवुड प्रोड्यूसर का शायर मुनव्वर राणा पर निशाना, अब आप मरने मारने की बात…

828 0

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। CAA को लेकर लोग बंटे हुए हैं, कोई समर्थन में सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहा है। तो कोई इसके खिलाफ है। मशहूर शायर मुनव्वर राणा ) के एकाउंट से दो दिन पहले एक शेयर साझा किया गया था, और इसे लेकर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने निशाना साधाते हुए ट्वीट के जरिये अपनी राय रखी है।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने दो दिन पहले एक शेर अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया था जिसमें लिखा था, ‘मरना ही मुकद्दर है तो फिर लड़ के मरेंगे, खामोशी से मर जाना मुनासिब नहीं होगा। मुवव्वर राणा अपनी कई शायरी शेयर कर रहे हैं। इस पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं।

मुनव्वर राणा की इसी शायरी को निशाना बनाते हुए बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उन्हें रिप्लाई किया है कि
‘सच्चाई छुप नहीं सकती,
बनावट के असूलों से,
की खुशबू आ नहीं सकती,
कभी कागज के फूलों से!
मुन्नवर साहब इस देश में रहकर सारी तालियां बटोरने के बाद, आप मरने मारने की बात कर रहे हो। आप से तो यह उम्मीद न थी।

Related Post

होप बी~ लिट और कैनकिड्स ने कैंसर से पीड़ित बच्चों को किया सम्मानित, शाहिद माल्या ने दिखाया सपोर्ट

Posted by - December 17, 2019 0
उनकी मासूमियत भरी जगमगाती आंखें, उनके गिगल्स और उनके मासूमियत भरे सवाल जो हमारे जिंदगी को रोशन कर देते हैं,…