दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल, रोज लगाएं इसका दूध

153 0

नारियल (coconut) तो कई बार आपने खूब चाव से खाया होगा लेकिन क्या आपको पता है नारियल खाने में स्वादिष्ट होने के अलावा इसका दूध आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ा देता है। कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके बालों की ग्रोथ बहुत कम होती है। ऐसे में अगर उन्होंने कोई हेयर कट ले लिया तो फिर बालों को बढ़ने के लिए कई महीने लग जाएंगे। अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं कि आपके बालों की ग्रोथ औरों की तुलना में कम है तो आप नारियल के दूध को बालों पर लगा सकती है। इससे आपके बाल रस्सी की तरह बढ़ जाएंगे।

कैसे बालों के लिए फायदेमंद है नारियल का दूध

  • नारियल के दूध में बालों को मजबूत बनाने वाला प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है।
  • नारियल के दूध में फैट, सोडियम, कैल्शियम, फॉसफोरस और पोटैशियम होता है।
  • ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने का काम करता है।
  • नारियल में विटामिन ई भी होता है जो बालों के लिए बहुत जरूरी होता है।
  • 2 तरह से नारियल के दूध में बालों में लगा सकते हैं

सीधे बालों में लगाना

नारियल के दूध को आप बालों में सीधे भी लगा सकते हैं। इसके लिए बस आप इसे हल्का सा गर्म करें और बालों की धीरे-धीरे मसाज करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होगा।

कंडीशनर के तौर पर

3 चम्मच नारियल का दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच एवोकाडो जूस को मिलाकर कंडीशनर तैयार हो जाएगा। इस कंडीशनर को लगाने के बाद 15 मिनट बालों को गीला न करें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी।

घर पर ऐसे बनाए नारियल का दूध

वैसे तो बाजार में भी आपको नारियल का दूध आसानी से मिल जाएगा। लेकिन इसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इससे लिए बस आप नारियल को कद्दूकस करें और कपड़े से छान लें। इसके बाद तेल को निचोड़ें। कद्दूकस किए हुए नारियल से जो दूध निकलेगा उसे 5 मिनट तक धीमी आंच पर रख दें। इस दूध को बालों पर तुरंत इस्तेमाल नहीं करना है। इसे आप रातभर फ्रिज में रख दें। ये नारियल का दूध घर पर निकाला गया है इसलिए शुद्ध होगा।

Related Post

WHO

मां के दूध से बच्चे को कोरोना संक्रमण होने का अब तक कोई प्रमाण नहीं : डब्ल्यूएचओ

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि स्तनपान के जरिये कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। इसलिए कोविड-19…

ब्रेकफ़ास्ट में झटपट तैयार करें टेस्टी वेज सैंडविच, ये है तरीका

Posted by - March 11, 2024 0
बच्‍चों को नाश्‍ते में कुछ हेल्‍दी खिलाना चाहिए क्‍योंकि पूरे दिन के आहार में नाश्‍ता सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है।…
Corona virus

कोरोना वायरस के कारण हाथों की सफाई को लेकर बढ़ी जागरूकता : डाॅ. कीर्ति विक्रम

Posted by - October 14, 2020 0
लखनऊ। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा मानसरोवर योजना, दुबग्गा, लखनऊ स्थित मलिन बस्ती में ‘ग्लोबल…