फूटा पटाखा तो दूल्हा जाएगा जेल

चेतावनी : शादियों में फूटा पटाखा तो दूल्हा जाएगा जेल, सरकार सख्त

790 0

 

नोयडा। प्रदेश सरकार अभी तक पटाखे और आतिशबाजी पर लोगों को जागरूक कर रही थी, लेकिन अब प्रशासन ने सख्ती बरतने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों और पीआरवी को निर्देश दिए हैं। इस तरह की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

बता दें कि लगातार लोगों को जागरूक करने के बावजूद शादियों में आतिशबाजी चलाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर निर्देश दिया है कि कार्रवाई के दौरान दूल्हे को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

महाराष्ट्र सरकार विवादः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, चार लोगों को नोटिस जारी 

सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने आतिशबाजी पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन कुछ लोग शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे हैं। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह सूचना मिलने पर तत्काल फोन से फोटो लें। इस संबंध में जो भी आरोपी हो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तारी करें।

मिश्र ने कहा कि अभी इस तरह की घटनाओं में दूल्हे को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। यदि लोग नहीं माने तो आयोजक के साथ दूल्हे को भी गिरफ्तार करना शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ मिलकर इस योजना पर काम किया जा रहा है। बताया कि किसी हालत में आतिशबाजी चलने नहीं दी जाएगी।

Related Post

SC

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने मीनाक्षी अरोड़ा और जयदीप गुप्ता को बनाया एमिकस क्यूरी

Posted by - April 27, 2021 0
नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में स्थिति भयावह हो…