यूपी बोर्ड 2020

यूपी बोर्ड 2020 में 433 कॉलेज ब्लैक लिस्ट, नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

803 0

लखनऊ। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 के लिए डिबार सूची जारी कर दी है। प्रदेश के 433 माध्यमिक कॉलेज इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनेंगे। इस काली सूची में सबसे अधिक कालेज अलीगढ़, जबकि दूसरे नंबर पर प्रतापगढ़ जिले के हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर काली सूची में कॉलेजों को क्यों डाला गया? इसका उल्लेख करते हुए लिस्ट जारी की है।

बिना डिबार लिस्ट फाइनल किए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी  करना संभव नहीं था

यूपी बोर्ड की 2020 परीक्षा केंद्रों के लिए मानक शासन पिछले माह जारी कर चुका है, उसी के अनुरूप सभी कॉलेजों से आधारभूत सुविधाओं का ब्योरा लिया गया। इसी माह परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करनी है, लेकिन यह कार्य बिना डिबार लिस्ट फाइनल किए संभव नहीं था। इसलिए बोर्ड ने पिछले वर्ष की परीक्षा और पिछले वर्षों की परीक्षा में डिबार सूची पर मंथन किया उसे अनुमोदन के लिए शासन को भेजा। उस पर मुहर लगते ही शनिवार शाम को वेबसाइट पर डिबार सूची जारी कर दी गई है। सूची में लगभग सभी जिलों का जिक्र है, क्योंकि हर जिले में ऐसे कालेज रहे हैं, जो परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने पर डिबार किए गए।

महाराष्ट्र में भाजपा को सरकार बनाने का मिला मौका, राज्यपाल ने भेजा आमंत्रण 

काली सूची में सबसे अधिक कालेज अलीगढ़, जबकि दूसरे नंबर पर प्रतापगढ़

433 की काली सूची में सबसे अधिक अलीगढ़ में 72, प्रतापगढ़ में 41, आजमगढ़ में 25, प्रयागराज में 24, आगरा में 22, बलिया में 21, मथुरा में 20, गाजीपुर में 14, मऊ व हाथरस में 10-10 और कौशांबी में तीन कालेजों को डिबार किया गया है। इधर कुछ वर्षों से उन जिलों का नाम बदल गया है, जहां पर डिबार होने वाले कालेज अधिक होते रहे हैं। पहले पूरब के जिलों में ही यह संख्या बहुतायत में होती थी, अब पश्चिम में भी ऐसे जिलों की संख्या बढ़ी है। यूपी बोर्ड अब जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करके आपत्तियां मांगेगा, आपत्ति हर जिले में ही करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

Related Post

CM Dhami

हम यूसीसी की तो कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है: धामी

Posted by - April 11, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री…

इन राशियों के लोगों पर कभी न करे भरोसा, आपसे नही आपके पैसों से करते है प्यार

Posted by - November 12, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   किसी भी रिश्ते में प्यार सबसे ज्यादा अहम् होता है. एक लड़का और लड़की तभी साथ में रहना…