BSNL लेकर आया यूजर्स के लिए नया प्लान, अब रोजाना मिलेगा 3GB डाटा

782 0

टेक डेस्क। BSNL अपने उपभोक्ताओं को लाभ पहुचाने के लिए नए प्रीपेड प्लान अक्सर पेश करती रहती हैं। हाल ही एक प्लान लेकर आई है जिसमे ग्राहकों को 500 रुपये की कीमत से कम डाटा प्लान में प्रतिदिन 3जीबी डाटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें :-vivo ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Grand Diwali Fest का किया आयोजन, मिलेगी इतने हजार तक की छूट 

आपको बता दें 153 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 250 लोकल और एसटीडी मिनट और 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है। वहीं, इस प्रीपेड पैक की वैधता 28 दिनों की है।

ये भी पढ़ें :-ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च Nokia 6.2, जानें कीमत 

वहीँ 187 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी डाटा देगा। साथ ही उपभोक्ताओं को 250 लोकल और एसटीडी मिनट समेत 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, इस डाटा प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है।

485 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता 90 दिनों की है। उपभोक्ताओं को इसमें रोजाना 3जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, बीएसएनएल ग्राहकों को इस पैक में 250 मिनट लोकल, एसटीडी और 100 एसएमएस की सुविधा देगा।

Related Post

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…
टीएमसी का अनिश्चितकालीन धरना

10 जनवरी से टीएमसी का अनिश्चितकालीन धरना, CAA वापसी तक रहेगा जारी

Posted by - January 9, 2020 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट CAA-NRC के खिलाफ हमलावर हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…