'द रियल हीरोज' का सम्मान

रजत पीजी कॉलेेेज ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘द रियल हीरोज’ का किया सम्मान

946 0

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को रजत पीजी कॉलेज चिनहट ​मटियारी में भारतीय सेना के ‘द रियल हीरो’ का सम्मा​न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संघ मित्रा मौर्या ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए हम इन्हीं जवानों के कारण अपने घरों में सुरक्षित हैं। जो दिन रात हमारे देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों का समाना करते हैं। इसके साथ ही देश में आतंक फैलने से रोकते हैं।

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त कुमायूं रेजिमेंट के कर्नल एचएम माहेश्वरी, कर्नल बीएस नेगी, कर्नल प्रदीप भूटानी, कर्नल इंजीनियर एसबी सिंह चौहान, लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मराज सिंह, कर्नल एसएस मेहता,लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल अहूजा, कैप्टन मेघनाथ गोस्वामी, महार रेजिमेंट के कर्नल एसबी सिंह, कीर्ति चक्र विजेता सेना मेडल मेजर अशोक कुमार सिंह, इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन बीके सिंह, कैप्टन डॉ. आरवाई सिंह,लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम सिंह, कर्नल रामा, मेजर सु​बेदार बद्रीनाथ चौहान, सुबेदार रणविजय सिंह चौहान आदि को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संघमित्रा मौर्या व रजत ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन व संस्थापक प्रबंधक डॉ.आरजे सिंह चौहान, मैनेजिंग डॉयरेक्टर पुष्पलता सिंह ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संस्था के चेयरमैन व संस्थापक प्रबंधक डॉ.आरजे सिंह चौहान ने कहा कि इन वीर सपूतों के कार्यक्रम सम्मिलित होने के लिए हृदय से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि खून जमा देने वाले तापमान में पूरे जोश और साहस के देश की रक्षा करते हैं। इन्हीं वीर जवानों के बलिदान के कारण ही आज हमारा देश सुरक्षित है। डॉ.सिंह ने कहा कि जब तक ऐसे वीर सपूत जन्म लेते रहेंगे। त​ब तक हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, सीडीसी लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो.आरआर यादव, एकेटीयू के प्रो.केएस रावत व डीएवी एजूकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.आरआर चतुर्वेदी उपपस्थित थे।

Related Post

फॉर्मल वेयर्स

फॉर्मल लुक के लिए शर्ट, एक्सेसरीज और फुटवेयर्स में क्या हो सकता हैं बेस्ट, जानें

Posted by - January 24, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। महिलाएं तो अपने काम के साथ-साथ खुद पर भी थोड़ा बहुत ध्यान दे देती हैं। लेकिन अगर वहीं…
ANIL DESHMUKH

परमबीर सिंह की अर्जी पर देशमुख पर सौ करोड़ वसूली के आरोप की जांच CBI करेगी

Posted by - April 5, 2021 0
मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के आरोपों पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल…