भागदौड़ भरी जिंदगी कहीं फीकी न कर दें आपकी खूबसूरती, इसलिए अपनाएं ये ट्रिक्स

818 0

लखनऊ डेस्क। ऑफिस की भागमभाग और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। ऐसे में  हमेशा चुस्त-दुरुस्त और खूबसूरत दिखने के लिए उनके पास पॉर्लर जाने और महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचता।इसलिए हम आपको बताएंगे इन सीक्रेट टिप्स के बारे में-

ये भी पढ़ें :-क्या आप भी चटकाते हैं उंगलियां? हो सकते हैं गंभीर बीमारी के शिकार 

1-कई बार हेयर वॉश टाइम पर न करने की वजह से भी चेहरा डल और सुस्त दिखाई देने लगता है। अगर हेयर वॉश का टाइम नहीं है तो अपने मेकअप किट में ड्राई शैंपू को भी जगह दें। इससे आप आसानी से कहीं भी स्प्रे कर सकती हैं। वैसे बालों को रोजाना धोना जरूरी है। दो दिन से ज़्यादा गैप होने पर स्कैल्प में ऑयल प्रोड्यूस होने लगता है, जिसकी वजह से बाल गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में ड्राई शैंपू अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

2-पानी की कमी होने से त्वचा अपनी नमी खो देती है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। सुबह उठकर उसे मॉयस्चराइज़ करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में रात में ही त्वचा को अच्छी तरह हाइड्रेट कर लें तो सुबह स्किन मुलायम बनी रहती है। इसके लिए त्वचा के अनुसार ही मॉयस्चराइज़र लगाया जा सकता है।

3-सुबह-सुबह तैयार होना किसी चुनौती से कम नहीं होता। आमतौर पर लड़कियों को काजल लगाना बहुत पसंद होता है। कई बार काजल ठीक तरह से नहीं लग पाता तो उसे ठीक करने में बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है। काजल लगाने के लिए एक टिप लाइनर या पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लगाने में बेहद आसान होता है, जिससे समय की बचत होती है और काजल भी ठीक लगता है।

 

 

Related Post

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

U19 World Cup : सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर

Posted by - January 28, 2020 0
नई दिल्ली। अंडर-19 टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अनकोलेकर (55*) की पहले शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके…
कैलाश विजयवर्गीय

ममता को बेदखल नहीं किया तो बंगाल में हो जाएगा आईएस का प्रवेश -कैलाश विजयवर्गीय

Posted by - April 28, 2019 0
हावड़ा । रविवार यानी आज हावड़ा में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपीके नेता कैलाश विजयवर्गीय…