Hiraben

पीएम मोदी की माँ स्मृतिशेष हीराबेन का आज जन्मदिन, सोशल मीडिया में याद कर रहे युवा

225 0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  की माँ स्मृतिशेष हीराबेन (Hiraben) का मंगलवार को जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हीराबेन को सोशल मीडिया के जरिए याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं।

युवा हीराबेन (Hiraben) के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के एक इमोशनल ब्लॉग को भी शेयर कर रहे हैं। जिसमें अपनी मां का 100 वां जन्मदिन मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘आज मैं अपनी ख़ुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूं। मेरी माँ, हीराबेन (Hiraben) आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यानी उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते। यानी 2022 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी माँ का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है।’

‘जनता के कामों को उलझाएं नहीं…सुलझाएं’, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

पीएम मोदी (PM Modi)  ने लिखा था,’आज मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, मेरे व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है, वो माँ और पिताजी की ही देन है। आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूँ, तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है। पीएम मोदी ने लिखा था,’माँ की तपस्या, उसकी संतान को सही इंसान बनाती है। माँ की ममता, उसकी संतान को मानवीय संवेदनाओं से भरती है। माँ एक व्यक्ति नहीं है, एक व्यक्तित्व नहीं है, माँ एक स्वरूप है। हमारे यहां कहते हैं, जैसा भक्त वैसा भगवान। वैसे ही अपने मन के भाव के अनुसार, हम माँ के स्वरूप को अनुभव कर सकते हैं।’

गौरतलब हो कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। 18 वीं लोकसभा के चुनाव में विजय के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र के मेहंदीगंज में देश के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे। इसके बाद दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि गंगा पूजन के दौरान प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन को स्मरण भी करेंगे।

Related Post

cm yogi

उप्र में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था को तेज करना: सीएम योगी

Posted by - February 11, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को GIS-23 से पार्टनर कंट्री के तौर पर जुड़े नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल…
film city

फिल्म सिटी से 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 5-7 लाख को अप्रत्यक्ष रूप से होगा लाभ

Posted by - June 28, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी (International Film City) का निर्माण 6 माह के…