नवजोत सिंह सिद्धू

स्मृति डिग्री को लेकर सिद्धू तंज, बोले- 2024 के चुनाव से पहले KG में एडमिशन ले ही लेंगी

773 0

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं। इस बार उन्होंने अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के डिग्री को लेकर उनपर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘स्मृति ईरानी जी 2014 में BA पास थीं, 2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गईं. मुझे लगता है कि 2024 के चुनाव से पहले केजी (KG) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।

ये भी पढ़ें :-राजस्थान में बोले पीएम, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की बड़ी जीत 

आपको बता दें सिद्धू ने गुरुवार यानी कल एक चुनावी रैली में कहा कि पीएम मोदी लोगों को बांट रहे हैं. मंदिर मस्जिद की बात कर रहे हैं. मैं कहता हूं ना मंदिर की बात हो ना मस्जिद की बात हो जनता भूखी है पहले निवालों की बात हो. औरत के सम्मान की बात हो, गंगा साफ़ होने की बात हो, नौजवान के रोज़गार की बात हो, लोगों के पेट खाली है और तुम योगा कर रहे हो।

ये भी पढ़ें :-अमेठी मेरा परिवार है, यहां बीजेपी ने लगाई झूठ की फैक्ट्री – राहुल गांधी 

जानकारी के मुताबिक स्मृति  की डिग्री पर उस वक्त विवाद शुरू हुआ जब 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए हलफनामे में स्मृति ईरानी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बताते हुए कहा था कि उन्होंने 1996 में डीयू से पत्राचार में बीए पूरा किया था। वहीं उसके बाद के हलफनामों में वह  12वीं पास अपनी शैक्षणिक योग्यता बताई थी।

Related Post

Bsp chief mayawati

CAA के विरोध के दौरान दर्ज केस वापस लेने पर बसपा मुखिया का तमिलनाडु सरकार पर तंज

Posted by - February 20, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन…