CM Dhami

देश के अन्य राज्य भी कर रहे है उत्तराखंड की उपलब्धियों का अनुकरण: सीएम धामी

94 0

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। विकास और जन सेवा से जुड़े मामलों में देेव-देवताओं का आशीर्वाद काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का विशेष लगाव है। वह हर माह एक दो बार यहां प्रदेश के विकास की समीक्षा करते हैं।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड की उपलब्धियों का अनुकरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे है। सीएम धामी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा की शुरूआत अब टनकपुर से होगी।

सीएम धामी (CM Dhami) पंतनगर से लोहियाहेड हैलीपेड पर देर शाम यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खटीमा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएंगी।

परिश्रम एवं बेहतर प्रबंधन से परंपरागत खेती से भी बहुत कुछ संभव

उन्होंने कहा कि खटीमा पिछले दस वर्ष में क्या था और आने वाले पांच वर्षो में खटीमा नक्शा और कुछ होगा। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को सेना को सौंप दिया है और पंतनगर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया गया है।

Related Post