G-20

G-20: मां अन्नपूर्णा की नगरी में तीन दिन तक दुनिया के खानपान पर दिग्गज करेंगे मंथन

244 0

वाराणसी। विश्व की सबसे प्राचीन नगरी काशी में सोमवार से तीन दिवसीय G-20 समिट का शुभारंभ होने जा रहा है। एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में विश्व के 20 दिग्गज देशों के प्रतिनिधि और अन्य सहयोगी देशों के डेलीगेट्स शामिल होंगे। डेलीगेट्स का काशी आगमन होने लगा है। वाराणसी में G-20 की बैठक को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाया है। काशी की अधिष्ठात्री देवी मां अन्नपूर्णेश्वरी की नगरी से पूरे विश्व को स्वस्थ रखने के लिए पोषण युक्त खाद्य पदार्थ, खाद्य सुरक्षा और जलवायु के अनकुल खेती को बढ़ावा देने का सन्देश दिया जाएगा।

बदलती काशी का भी दीदार करेंगे मेहमान

वसुधैव कुटुम्बकम के ध्येय वाक्य के साथ ही भारत इस साल G-20 देशों की मेजबानी कर रहा है। वाराणसी में जी-20 की कुल 6 बैठकें होंगी। इनमें से पहली बैठक सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही मेहमानों की सुरक्षा से लेकर भी मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया। समिट में भाग लेने वाले ज्यादातर प्रतिनिधि रविवार को ही वाराणसी पहुंच चुके है। इसमें 34 संगठनों व देशों के करीब 80 प्रतिनिधि का अनुमोदन आ चुका है।

G-20 की मुख्य बैठक होटल ताज में होगी। इसके उपरांत अतिथियों का काशी भ्रमण का भी कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य रूप से भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ, गंगा में नौका विहार के कार्यक्रम शामिल हैं। इसके साथ ही काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी G-20 के डेलीगेट्स शिरकत करेंगे। दुनियाभर से आए अतिथि काशी की विरासत हस्तशिल्पियों का हुनर भी देखेंगे।

G-20 में शामिल देश

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ।

काशी में G-20 समिट

पहला दिन – 17 अप्रैल 2023

– ओपनिंग ऑफ़ एमएसीएस (मीटिंग ऑफ़ एग्रीकल्चरल चीफ साइंटिस्ट) 2023, सस्टनैबल एग्रीफूड सिस्टम फॉर हेल्दी पीपल एंड प्लेनेट।

– पहला सेशन : विषय- फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन: रोल ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन

– दूसरा सेशन : विषय- रेसिलिएंट (Resilient) एग्री फूड सिस्टम

– प्रतिनिधि शाम को क्रूज से गंगा आरती देखने के लिए जाएंगे।

दूसरा दिन – 18 अप्रैल 2023

– तीसरा सेशन : विषय- डिजिटल एग्रीकल्चर एंड सस्टेनेबल एग्री वैल्यू चेन।

– चौथा सेशन : विषय- पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इन एग्रीकल्चर आरएंडडी: पर्सपेक्टिव फ्रॉम डेवलप्ड एंड डेवलपिंग कन्ट्रीज।

– डिस्कशन ऑन MACS 2023 कम्युनिक ओनली जी-20 मेंबर्स स्टेटस तो पार्टिसिपेट

– स्टेटेमेंट बाई इनकमिंग प्रेसीडेंसी ब्राज़ील स्टेटमेंट बाई जी-20 MACS चेयर, इंडिया

– मेहमान शाम को सारनाथ जाएंगे। यहाँ म्यूजियम व लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। बुद्धा थीम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डिनर करेंगे।

तीसरा दिन 19 अप्रैल 2023

– डिस्कशन एंड फाइनलाइज़ेशन ऑफ़ द MACS (मीटिंग ऑफ़ एग्रीकल्चरल चीफ साइंटिस्ट)-2023 कम्युनिक

– मेहमान दोपहर में बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन (टीएफसी) सेंटर का भ्रमण करेंगे

– रात में शास्त्रीय संगीत के साथ फेयरवेल डिनर।

Related Post

Kanhaiyalal

बरेलवी उलेमा ने कन्हैयालाल के हत्यारों के खिलाफ जारी किया फतवा

Posted by - July 7, 2022 0
बरेली: बरेलवी उलेमाओं ने उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को स्पोर्ट करने पर दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की…
राफेल केस की सीबीआई जांच

प्रशांत भूषण बोले- यदि मोदी सरकार पाक-साफ तो राफेल केस की सीबीआई जांच कराए

Posted by - November 15, 2019 0
नई दिल्ली। राफेल केस की सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई है। इस फैसले के बाद शुक्रवार याचिकाकर्ता वकील…
अमित शाह

अमित शाह का राहुल गांधी को चैलेंज, बोले- नागरिकता कैसे जाएगी साबित करें?

Posted by - December 27, 2019 0
शिमला । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर दुष्प्रचार कर रही है।…