CM Yogi

दीपावली पूजन कर सीएम योगी ने की लोक मंगल की कामना

317 0

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दीपावली (Diwali) के पावन पर्व पर सोमवार शाम शुभ मुहूर्त में गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने मठ में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री गणेश, श्री लक्ष्मी, श्री कुबेर और लेखनी (श्री सरस्वती) की पूजा कर लोक मंगल और नागरिकों के जीवन मे सुख-समृद्धि की कामना की।

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में वनटांगियों व मुसहरों के बीच दिवाली का उल्लास साझा करने के बाद मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। शाम को शुभ मुहूर्त में दीपावली पूजन का शुभारंभ हुआ।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर में पूजनोपरांत आवसीय परिसर में श्री गणेश-श्री लक्ष्मी, श्री सरस्वती व श्री कुबेर सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा की। पूजा के बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित किया और आरती की। इसके बादगोरखनाथ मंदिर स्थित सभी देव-विग्रहों और ब्रह्मलीन महंतों की समाधि स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी हुआ। दीपावली पूजन कार्यक्रम के दौरान मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक, डॉ अरविंद चतुर्वेदी, डॉ रोहित मिश्रा,  पुरुषोत्तम चौबे, नित्यानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने बरेली के खिलाड़ियों को दी इंडोर स्टेडियम की सौगात

Posted by - January 10, 2024 0
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही रामगंगा नगर योजना…
Maha Kumbh

महाकुम्भ में तैनात हुआ अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल, आपदाओं से निपटने में होगा कारगर

Posted by - December 28, 2024 0
महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) की तैयारियों के बीच एक और बड़ी पहल की गई है। अब महाकुम्भ के विशाल…