cleanliness

स्वच्छाग्रही सम्मानित नागरिक, उनकी स्वच्छता व सफाई का कार्य समाज की सर्वश्रेष्ठ सेवा

348 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि 09अक्टूबर, 2022 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश के सफाई कर्मियों (Safai Mitra) के सम्मान में एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए कल सभी नगरीय निकायों में ‘सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस’ (Safai Mitra Safety and Honor Day) के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान उन्हें जीवन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा का सामान भी मुहैया कराया जायेगा।

उन्होंने निकायों के सभी पदाधिकारियों, समाजसेवियों, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों से भी अपील की है कि इस अवसर पर सफाई मित्रों (Safai Mitra) के सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आगे आएं और उन्हें गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छाग्रही समाज के अभिन्न अंग और हमारे सम्मानित नागरिक हैं, उनकी स्वच्छता व सफाई का कार्य समाज की सर्वश्रेष्ठ सेवा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को परम पूज्य महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

नगर विकास मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश के सफाई कर्मियों की मेहनत, लगन व ईमानदारी की बदौलत राज्य की 13 नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भारत सरकार से सम्मान मिला है। सफ़ाई कार्मिकों के कार्यों से पूरे को खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के नागरिक अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं।

हमारे सफाई कर्मी सुबह 5:00 बजे से उठकर आपके आसपास के वातावरण एवं परिवेश को साफ सुथरा बनाने में लग जाते हैं और दिन रात मेहनत करके आपको एक सुखद व स्वच्छ माहौल प्रदान करते हैं। समाज उनके कार्यों को कम करके नहीं आंक सकता। उनका कार्य समाज की सर्वश्रेष्ठ सेवा में से एक है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में सफाई मित्रों के परिश्रम से हमारा प्रदेश देशभर में सबसे स्वच्छ प्रदेश बनेगा।

सीएम धामी ने लम्बित मुकदमों को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मियों के जीवन एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए सुरक्षा मानकों के अनुरूप उन्हें सुरक्षा कीटों का वितरण भी किया जा रहा है। साथ ही सफाई कार्यों में यथा आवश्यक मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मातृशक्ति मिशन के तहत महिला सफाई कार्मिकों को विशेष रूप से इस अवसर पर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाएगा।

Related Post

Priyanka Gandi in prayagraj

निषाद समुदाय के समर्थन में प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर किया मदद करने का ऐलान

Posted by - February 23, 2021 0
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निषाद समुदाय को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट…

अपराध से तौबा करते हुए चार गैंगस्टर हाथ उठाकर पहुंचे थाने, एनकाउंटर में ढेर होने का डर

Posted by - August 9, 2021 0
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में गिरफ्तारी के डर और कानूनी कार्रवाई के दबाव में आकर चार गैंगस्टर शनिवार को…
Sanskrit

संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी योगी सरकार

Posted by - April 24, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार संस्कृत (Sanskrit) से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी है। सीएम योगी के इस दूरदर्शिता…
Good Governance Week

एक बार फिर योगी सरकार ने रचा इतिहास, सुशासन सप्ताह में यूपी में 6 लाख से अधिक लोक शिकायतों का किया गया निस्तारण

Posted by - January 3, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह-24 (Good Governance Week) के अवसर पर पूरे देश में सबसे अधिक लोक शिकायतों का…