Sawan Shivratri

इस दिन होगा सावन शिवरात्रि व्रत, जानें तिथि, पूजा मुहूर्त

382 0

लखनऊ: महाशिवरात्रि की तरह से सावन के महीने में सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) व्रत का भी बहुत महत्व होता है। सावन शिवरात्रि में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने से संकट, कष्ट, रोग, दोष आदि दूर होते हैं और शिव कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी। सावन शिवरात्रि का व्रत इस साल 26 जुलाई दिन मंगलवार को रखा जाएगा।

मंगलवार होने के कारण इस दिन मंगला गौरी व्रत भी होगा। महिलाएं इस दिन व्रत रहकर शिवरात्रि और मंगला गौरी दोनों व्रतों का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकती हैं। काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं सावन शिवरात्रि व्रत की सही तिथि और पूजा मुहूर्त के बारे में।

सावन शिवरात्रि व्रत तिथि

सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 26 जुलाई को शाम 06 बजकर 46 मिनट पर हो रहा है। इस तिथि का समापन अगले दिन 27 जुलाई बुधवार को रात 09 बजकर 11 मिनट पर होगा, ऐसे में सावन शिवरात्रि व्रत 26 जुलाई को रखा जाएगा।

व्रत पूजा मुहूर्त

इस साल सावन शिवरात्रि व्रत पर शिव पूजा का शुभ समय 40 मिनट से अधिक का है। 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 07 मिनट से देर रात 12 बजकर 49 मिनट तक है।

सावन शिवरात्रि के दिन का शुभ समय दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है। इस दिन का अमृत काल शाम को 04 बजकर 53 मिनट से शाम 06 बजकर 41 मिनट तक है। इस​ दिन राहुकाल शाम 03 बजकर 52 मिनट से शाम 05 बजकर 34 मिनट तक है।

महत्व

1. जो कन्याएं मनोवांछित वर की कामना से यह व्रत करती हैं, उनको मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है।

2. सावन शिवरात्रि व्रत रखने और शिव जी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

3. शिवरात्रि व्रत चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है, इस तिथि के देवता भगवान शंकर जी है। इनकी पूजा करने से पुत्र, धन, धान्य, संपत्ति और वैभव प्राप्त होता है।

4. सावन शिवरात्रि व्रत करने से समस्त पाप मिटते हैं, दुखों का नाश होता है और संकट दूर होते हैं।

मंगला गौरी का व्रत आज, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

Related Post

नारियल तेल में छुपे है ढेरों हेल्थ बेनेफिट्स, जाने इसके फ़ायदे

Posted by - November 2, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   नारियल तेल जिसे अंग्रेजी में कोकोनेट ऑयल कहा जाता है, आपकी हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता…
Aligarh Numaish

अलीगढ़ की दिलकश नुमाइश होगी ऐतिहासिक, सोशल मीडिया पर किया जाएगा लाइव प्रसारण

Posted by - January 26, 2021 0
अलीगढ़ में पांच फरवरी से दो मार्च तक नुमाइश का आयोजन किया जाएगा। जिसके उद्घाटन से पूर्व एक वीडियो जारी…
Asaduddin Owais

बंगाल चुनाव 2021: ममता के गोत्र पर बोले ओवैसी, मेरा क्या जो शांडिल्य या जनेऊधारी नहीं ?

Posted by - March 31, 2021 0
कोलकाता। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के…