हार्दिक पटेल

सुरेंद्रनगर रैली में हार्दिक पटेल पर एक शख़्स ने मारा थप्पड़, देखें- VIDEO

910 0

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पर गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली में भाषण देते हुए एक शख़्स ने थप्पड़ जड़ दिया है। समाचार एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में हार्दिक पटेल मंच पर भाषण देते नजर आ रहे हैं।

न ही यह पता चल पाया है कि आखिर उसने थप्पड़ क्यों मारा?

इसी बीच एक शख़्स चिल्लाते हुए मंच पर चढ़ता है और हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद हार्दिक पटेल के समर्थक और शख़्स के बीच हाथापाई होती है। हालांकि अभी शख़्स के बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है, न ही यह पता चल पाया है कि आखिर उसने थप्पड़ क्यों मारा?

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक शख़्स ने जूता फेंक दिया

बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक शख़्स ने जूता फेंक दिया था। जिस वक्त शख़्स ने जूता फेंका था, उस दौरान बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। जूता उनके चेहरे को छूते हुए निकल गया था।

घटना के तुरंत बाद जूता फेंकने वाले शख़्स को पकड़ लिया गया था। मामले में और छानबीन जारी है। जूता मारने वाला शख़्स खुद का नाम शक्ति भार्गव बता रहा था और वह कानपुर का रहने वाला है। वहां भार्गव के परिवार का भार्गव हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल भी है। बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ सालों से झगड़ा चल रहा है और वह दो साल से मां से अलग रह रहा है। परिवार ने इसे बेदखल कर रखा है। बताया जा रहा है कि किसी प्लॉट के मामले को लेकर वह परेशान चल रहा है। मानसिक हालत ठीक नहीं है।

ये नेता भी हो चुके हैं थप्पड़ का शिकार

इससे अप्रैल 2014 में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक ऑटो ड्रॉइवर ने थप्‍पड़ जड़ दिया था। इसी तरह का हादसा एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार के साथ भी हुआ था। शरद पवार जब एक सभा से निकल रहे थे, तभी पीछे से आए एक सिख युवक ने पवार को थप्पड़ मार दिया था। भूपिंदर सिंह हुड्डा को भी पानीपत में एक रैली के दौरान एक युवक ने थप्‍पड़ मार दिया था।

 

Related Post

CM Bhajan lal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में की नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात

Posted by - June 8, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने दिल्ली में राजस्थान से लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की।…

कैप्टन चौके-छक्के मार रहा है तो फिर किसी तरह के बदलाव का सवाल ही नहीं – सुशील मोदी

Posted by - September 11, 2019 0
 पटना। बिहार में एनडीए में सीएम पद को लेकर बयानबाजी के बीच नीतीश कुमार के समर्थन में बीजेपी नेता और…
CM Yogi

त्योहारों पर बरतें चौकसी, सुरक्षा की हो पुख्ता व्यवस्थाः मुख्यमंत्री

Posted by - October 7, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के पहले ग्राउंड जीरो पर उतरकर विकास परियोजनाओं का जायजा…