AK Sharma

AK Sharmaने शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मण्डी समिति पर फीता काटकर किया शुभारंभ

407 0

एटा: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा (AK Sharma) के अपने 02 दिवसीय अलीगढ़ मण्डल प्रवास के दौरान आज एटा (Etah) जनपद के निरीक्षण भवन में सशत्र बलों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात ए0के0शर्मा (AK Sharma) ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मण्डी समिति पर फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होनें स्वास्थ्य केन्द्र पर बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का भी निरीक्षण कर 02 शिशुओं का अन्प्राशन संस्कार भी कराया।

इस अवसर पर उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये निरन्तर कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करायी जा रही है। गर्भवती महिलाओं की सभी जांचे निःशुल्क करायी जा रही हैं तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हो रहे है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गरीबों को पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। बच्चों के टीकाकरण तथा पोषण पर विशेष ध्यान देकर उनकी सेहत में सुधार किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क पंजीकरण, परार्मश, जांच, स्क्रीनिक विभिन्न पद्धतियों द्वारा इलाज और निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं

फल और सब्ज़ी की खेती करने वाले किसानों के लिए योगी सरकार की बड़ी योजना

मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर औषधि कक्ष, टीकाकरण कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड, पैथौलोजी कक्ष आदि का निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह, मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी जिलाध्यक्ष संदीप जैन आदि उपस्थित रहे।

DRDO में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

Related Post

AK Sharma

कुम्भ मेला क्षेत्र में 15 हजार सफाईकर्मी, 2500 गंगासेवा दूत निरंतर कर रहे सफाई कार्य: एके शर्मा

Posted by - January 16, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) पूरे…
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी पहल लाई रंग, आगरा बनेगा कंद फसलों के नवाचार की वैश्विक राजधानी

Posted by - August 5, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कृषि नवाचार को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की दूरदृष्टि…