National volunteers

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला पथ संचलन

438 0

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक (National volunteers) संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का पथ संचलन सरस्वती कुंज निरालानगर (Saraswati Kunj Niralanagar) से निकाला गया। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का 20 दिवसीय शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग बीते 15 दिनों से सरस्वती कुंज निरालानगर में चल रहा है।

इस प्रशिक्षण वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी स्वयंसेवकों ने सरस्वती कुंज निरालानगर से पथ संचलन निकाला। यह पथ संचलन लखनऊ शहर के विभिन्न मार्गों- हसनगंज थाना होते हुए पन्नालाल रोड से फैज़ाबाद रोड होते हुए उमराव सिंह धर्मशाला से रामाधीन कॉम्प्लेक्स पहुंचा और यहां से आई.टी. चौराहा होते हुए विवेकानंद हॉस्पिटल के पहले चौराहा से पुनः बाएं मुड़कर 8 नम्बर चौराहा होते हुए वापस सरस्वती कुंज, निरालानगर पहुंचकर समाप्त हुआ।

नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर के साक्षी बने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

इस प्रशिक्षण वर्ग में क्षेत्र संघचालक वीरेन्द्र पराक्रमादित्य विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या स्वयंसेवक शामिल हुए।

विद्युत आपूर्ति में नवीन तकनीक का प्रयोग किया जाए : एके शर्मा

Related Post

PM Modi

जबतक मोदी जिंदा है दलित,पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाना नामुमकिन: मोदी

Posted by - May 25, 2024 0
गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में इंडी गठबंधन…