Kashi

वाराणसी आने वाले पर्यटक काशी के आइकोनिक जगहों को देख सकेंगे एक नजर में

417 0

वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) शहर को एक नज़र में एक जगह देखा जा सकता है। चाहे व वाराणसी के अर्धचंद्र कार घाट हो या वाराणसी की आइकोनिकबिल्डिंग । वाराणसी  स्मार्ट सिटी दशाश्वमेध घाट के पास बन रही दशाश्वमेध भवन में थ्री डी स्कल्पचर मैप लगाएगा। जिसे एक नजर में देख कर वाराणसी के महत्वपूर्ण स्थानों  के बारे में जानकारी  मिल सकेगी।

योगी सरकार (yogi Government)  दशाश्वमेध घाट पर वर्षो से पड़े ख़ाली स्थान पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) के रूप मार्केट विकसित  कर रही है। जहां बनारसी व्यंजन समेत शहर की ख़ास उत्पाद मिलेंगे।

काशी (Kashi ) आने वाले पर्यटक दशाश्वमेध घाट का रुख जरूर करते है। अब इन सैलानियों को शहर के प्रमुख और जरूरत के महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नही पड़ेगा। घाट के पहले ही योगी सरकार ने निर्माणाधीन दशाश्वमेध भवन में थ्री-डी स्कल्पचर मैप लगाएगी।

जिस पर काशी (Kashi )  के अर्धचंद्राकार घाट,नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम ,एतिहासिक बेनिया बाग़ व टाऊन हाल ,मानमंदिर वेधशाला ,नेपाली मंदिर ,रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर ,नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर ,लाइब्रेरी ,ट्रॉमा सेण्टर ,मारवाड़ी अस्पताल ,समेत वाराणसी की कई आइकोनिक इमारते होंगी।

प्रदेश में अतिक्रमण की होगी नियमित मानिटरिंग

स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि दशाश्वमेध भवन में करीब 7.5 मीटर बाई 3.0 मीटर का एक थ्री डी मैप स्कल्पचर लगाया जाएगा। जिसकी ऊंचाई से लगभग 0.75 मीटर होगी।  थ्री-डी स्कल्पचर मैप ब्रॉन्ज से बना होगा। उन्होंने बताया कि ये भवन काशी (Kashi )  में आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। और यहाँ थ्री डी मैप स्कल्पचर के माध्यम से एक नजर में वाराणसी के महत्वपूर्ण और ज़रूरत की जगहों के बारे में पर्यटकों को जानकारी मिल जाएगी

28 करोड़ की लागत से  दशाश्वमेध भवन का निर्माण हो रहा है। इस भवन में बनारसी पन का भी एहसास होगा। तीन मंजिल के इस  व्यावसायिक भवन में बनारसी खान-पान के साथ बनारसी हेंडीक्राफ्ट व हस्तशिल्प के सभी उत्पाद खरीदने को मिलेगा।

Related Post

CM Yogi

मेरा गांव, मेरी धरोहर ही जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाएगा: सीएम योगी

Posted by - June 6, 2022 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ग्राम स्तर पर जलवायु परिवर्तन (Climate change) को लेकर कई उदाहरण दिए। उन्होंने…
CM Yogi

अवैध धर्मांतरण की कार्रवाई एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का षड्यंत्र: सीएम योगी

Posted by - June 27, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में…