MP 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, यहां करे चेक

454 0

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट (MP Board Result 2022) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना यूनिक आईडी नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक दोनों नीचे दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं का परिणाम 13 मई 2022 को दोपहर 03 बजे की गई। दोनों परिणामों की घोषणा, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, श्रीमती रश्मि अरुण शमी राज्य शिक्षा केंद्र के सभा कक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से की गई। इस साल 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 5वीं और 8वीं परीक्षा दी थी। इनमें 8 लाख 26 हजार छात्र 5वीं क्लास के थे जबकि 7 लाख 56 हजार छात्र 8वीं क्लास के थे।

5वीं में 90.01% और 8वीं 82.35% छात्र पास हुए

कक्षा 5वीं के 826824 छात्रों में से 744247 छात्र पास हुए हैं, छात्रों का पास प्रतिशत 90.01 प्रतिशत रहा है जबकि 8वीं के 756967 छात्रों में से 623370 छात्र पास हुए हैं, इनका पास प्रतिशत 82.35 प्रतिशत रहा है।

SSC ने जारी किए GD Constable PET के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

लड़कियों ने मारी बाजी

5वीं और 8वीं दोनों कक्षाओं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा है। 5वीं में 360784 (89.28%) लड़के और 383463 (90.71%) लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 8वीं में पास होने वाले लड़कों की संख्या 294160 (80%) जबकि 329210 (84.33%) लड़कियों ने 8वीं कक्षा की परीक्षा पास की है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।

स्टेप 2: अपना यूनिकआईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 3: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

स्टेप 4: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

यूपी के मदरसों में सुबह क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान ज़रूरी किया गया

Related Post

Mahayogi Gorakhnath University

क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया से महायोगी गोरखनाथ विवि ने डिजिटली किया एमओयू

Posted by - October 25, 2024 0
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (Mahayogi Gorakhnath University) गोरखपुर एवं क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया (Quest International University Malaysia) के बीच शैक्षणिक…