lockdown

यूपी में जारी हुई लॉकडाउन की नई गाइडलाइन

896 0

पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) और मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश के गांवों में संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। प्रदेश के 75 जिलों के गांवों में कोरोना ( Corona) से निपटने के लिए आज से विशेष ट्रेसिंग अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की कमेटी बनाई गई है, जो ब्लॉक स्तर और गांव-गांव जाकर कोविड-19 ( Covid-19) की जांच करेगी। अगले पांच दिनों तक 97 हजार गांवों में निगरानी समितियां और रैपिड रेस्पांस टीमें घर-घर दस्तक देंगी। निगरानी समितियों को 10 लाख मेडिसिन किट, रैपिड रेस्पांस टीमों को 10 लाख एंटीजेन टेस्ट किट दी गई। टीमें पल्स आक्सीमीटर व अन्य जांच कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य हाल जानेंगी। लक्षण मिलने पर मेडिसिन किट देकर आइसोलेट कराया जाएगा। जरूरत पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

प्रदेश में ‘मिनी लॉकडाउन’ ( Mini Lockdown) के बीच सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। अब आवश्यक वस्तुओं के आवागमन के लिए ई-पास ( E-pass) जारी होगा। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाली संस्थाओं को भी पास लेना होगा। आमजन भी चिकित्सा सेवा लेने के लिए ई-पास का आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर- 1076 पर आवश्यक वस्तुओं की सेवा न मिल पाने की दशा में शिकायत कर सकते हैं।  ई-पास पोर्टल ( E-pass) में संस्थागत पास का भी प्रावधान है। जिसमें संस्था आवेदक सहित 5 कर्मियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ई-पास इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी मान्य होगी। साथ ही जनपद की सीमा के साथ अंतर्जनपदीय सीमा के लिए भी ई-पास जारी होंगे। संस्थाओं के लिए पास की अवधि सम्पूर्ण अवधि तक होगी। वहीं, पब्लिक के लिए जनपदीय पास की वैधता 1 दिन और अंतर्जनपदीय पास की वैधता 2 दिन होगी। आवेदन करने के लिए इन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है ये रहेंगी पाबंदियां-

पहली बार मास्क न लगाने पर पकड़े जाने पर एक हजार रुपए जुमार्ना और दूसरी बार 10 हजार रुपए का जुमार्ना देना होगा।

– आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को जारी किए जाएंगे पास।

– nमॉल, जिम, स्पा और आॅडिटोरियम रहेंगे बंद।

– रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति।

– दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं।

– यूपी में शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति।

– साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी यूपी में जारी रहेगा।

– 15 मई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द।

Related Post

AK Sharma

स्वच्छता कार्यों में सफाई मित्रों के साथ जनमानस का भी सहयोग आवश्यक: एके शर्मा

Posted by - December 30, 2024 0
महाकुंभनगर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) सोमवार को महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र तथा प्रयागराज…
JP Nadda

सपा सरकार में काशी विश्वनाथ धाम का सपना कभी पूरा नहीं होता : जेपी नड्डा

Posted by - December 13, 2021 0
भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP…