Naxalites Encounter

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सली मार गिराए गए, 2 जवान शहीद

39 0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों (Naxalites Encounter) के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। वहीं सात नक्सली भी मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच ये भीषण मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर हो रही है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, इस मुठभेड़ में सात नक्सलियों (Naxalites) की मौत हुई है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए हैं।

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, ये मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर इलाके में चल रही है। मारे गए नक्सलियों (Naxalites) की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है। अभी भी मुठभेड़ चल रही है। पिछले कई घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Naxalites Encounter) चल रही है। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार सुबह 9 बजे से DRG दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF एवं कोबार (CRPF) की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक सात नक्सलियों (Naxalites) के शव बरामद किए गए हैं। यही नहीं SLR राइफलें, 303 राइफलें और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं। इस मुठभेड़ में DRG बीजापुर के दो जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे शहीद हो गए। वहीं एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं। घायल जवान का इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर हैं।

Related Post

शरद पवार पर है भरोसा

सोनिया गांधी को शरद पवार पर है भरोसा, कांग्रेस से मिली क्लीनचिट

Posted by - November 23, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष…
शाहीन बाग

शाहीन बाग: नवजात की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए की सुनवाई

Posted by - February 10, 2020 0
नई दिल्ली। पिछले करीब दो महीने से दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगातार धरना-प्रदर्शन हो रहा हैं। इसी धरना-प्रदर्शन…