5 killed in bus accident in Pauri

पौड़ी में बड़ा हादसा, 100 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 5 की मौत, 15 घायल

91 0

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस हादसा (Bus Accident) हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी। जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर (Bus Fell) गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी। वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे (Bus Accident) में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज कराया।साथ ही जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए।

स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर जताया दु:ख

उत्तराखंड स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे (Bus Accident) पर दु:ख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पौड़ी -सत्यखाल- देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा सिद्धबली जी से घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।

Related Post

UJVN

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने जल विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

Posted by - July 30, 2023 0
देहारादून। UGVN (उत्तराखंड जल विद्युत निगम) लिमिटेड ने एक बार फिर से एक दिन में 25.912 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन…
DM Savin Bansal

ठेकेदार को काम सौंप इतिश्री न करें विभाग, विभाग साइट पर अपनी निगरानी में पूरा कराए काम

Posted by - May 17, 2025 0
देहरादून: मुख्यमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) जनपद देहरादून में सजगता के साथ विकास…
जैनेन्द्र सवेतन ​बहाल

खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र सवेतन ​बहाल, जांच में शासन से मिली क्लीनचिट

Posted by - May 18, 2020 0
गोण्डा। गोण्डा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में विकासखंड-झंझरी के निलंबित खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार गुप्ता को शासन ने…