4 people died in a bus accident in Haldwani

गहरी खाई में गिरी, 4 यात्रियों की मौत; सीएम धामी ने जताया दुख

108 0

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में नए साल के जश्न से ठीक पहले बुधवार को बड़ा हादसा (Accident) हुआ। यहां एक हल्द्वानी रोडवेज की बस भीमताल-रानीबाग रोड पर आमडाली के पास अनियंत्रित होकर करीब 1500 फुट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा (Bus Accident) इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे। इनमें दो महिलाओं और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी के 24 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत व बचाव टीम ने सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है।

यह हादसा (Bus Accident) ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां खड़ी पहाड़ी है। इसलिए घायलों को नीचे से ऊपर ले आना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे हालात में राहतकर्मी रस्सी के सहारे घायलों को कंधों पर रखकर ऊपर ला रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर घायलों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से कुछ घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रशासन के मुताबिक हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ जहां सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं हल्द्वानी से 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं।

सीएम धामी ने जताया दुख

हादसे (Bus Accident) की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने लिखा है कि सभी यात्रियों के सकुशल होने के लिए वह बाबा केदार से प्रार्थना करेंगे।

सीएम धामी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा किगंभीर घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। इस अस्पताल में AIIMS ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की टीम भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक जिस बस का एक्सिडेंट (Bus Accident) हुआ है, वह हल्द्वानी डिपो की है। यह बस रोज सुबह हल्द्वानी से 7।30 बजे पिथौरागढ़ के लिए निकलती है और रात भर वहीं रुकने के बाद अगले दिन सुबह छह बजे हल्द्वानी के लिए वापस लौटती है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस के ड्राइवर रमेश चंद्र पांडे और कंडक्टर गिरीश दानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर एआरएम संजय पांडे व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Related Post

ATS MAHARASTRA

एंटीलिया केस : एटीएस ने दी जानकारी, सचिन वाजे ने अपने ऊपर लगे आरोप को नकारा

Posted by - March 23, 2021 0
महाराष्ट्र । एंटीलिया केस  (Antilia Case) मामले में महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने मंगलवार को मीडिया को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने…
CM Vishnu Dev Sai

सीएम साय ने गरियाबंद में सुरक्षाबलों की बहादुरी काे किया सलाम

Posted by - January 21, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों…