corona in up

यूपी में corona से 226 और मरीजों की मौत

1616 0

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona) संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है।

उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आये थे और उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आये जो 84.02 प्रतिशत कम हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 226 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमण (corona) से मरने वालों की संख्या 18,978 हो गई है जबकि 6,046 नये मामले मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,65,176 हो गया है।

प्रसाद ने बताया कि 6,046 नये संक्रमितों के सापेक्ष पिछले 24 घंटे में 17,540 कोरोना (corona) संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं और अब तक प्रदेश में 15,51,716 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि कोरोना (corona) संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत हो गया है।

बोर्ड परीक्षा पर अतिशीघ्र निर्णय जरूरी

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 22 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। इस समय प्रदेश में 94,482 मरीज उपचाराधीन हैं जो 30 अप्रैल के सक्रिय मामलों 3,10,783 की तुलना में 69.06 प्रतिशत कम हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य ने नमूनों की जांच को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है और शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक जांच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। प्रसाद के अनुसार, अभी तक राज्य में 4.64 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में संक्रमण के 755, मेरठ में 421, देवरिया में 292, लखनऊ में 291, वाराणसी में 231 और गौतमबुद्धनगर में 213 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में लखनऊ में 21, वाराणसी और मैनपुरी में 14-14, गोरखपुर में 12, कानपुर नगर और मेरठ में 10-10 और मरीजों की मौत हो गई है।

Related Post

Maharishi Bhardwaj's ashram

महर्षि भारद्वाज के आश्रम का होगा कायाकल्प, योगी सरकार की तैयारी पूरी

Posted by - August 14, 2023 0
लखनऊ। प्रयागराज के प्रथम निवासी और प्राचीन भारतीय विमान निर्माण कला पर आधाारित वैमानिक शास्त्र जैसे महान वैज्ञानिक ग्रंथों के…
database

औद्योगिक प्राधिकरणों का बनेगा डाटाबेस, भूमि आवंटन प्रक्रिया को मिलेगी नए सिरे से रफ्तार

Posted by - March 31, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi Government) की नीतियां सकारात्मक रूप दिखा रही…