Oxygen Cylender

ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 22 मरीजों की मौत का दावा

1457 0

पिछले दिनों कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। ऐसे में आगरा के एक अस्पताल के मालिक का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने 5 मिनट के लिए मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) रोकने की बात कही थी। दावा किया जा रहा है कि इससे 22 मरीजों की मौत हो गई थी।

आगरा में पारस हॉस्पिटल के संचालक मरीजों की मॉक ड्रिल की बात कहकर बुरे फंस गए हैं। कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी पर मॉक ड्रिल और 22 मरीजों की मौत की बात के वायरल वीडियो ने मामले को पेंचीदा बना दिया है। इस बीच जिलाधिकारी ने कहा कि 22 मरीजों की मौत की बात गलत है। मामले की जांच करवाई जा रही है।

निजी अस्पताल के संचालक और उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मामले से जुड़े 4 वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीजों की मौक ड्रिल करवाने की बात कही जा रही है। 22 मरीजों की मौत की बात भी कही जा रही है। आरोप अस्पताल के संचालक डॉक्टर अरिंजय जैन पर लगा है।

वायरल वीडियो में डॉ. अरिंजय जैन की आवाज बताई जा रही है। डॉ. जैन खुद भी मानते हैं कि वीडियो में आ रही आवाज उनकी है। लेकिन उनका आशय किसी की मौत से नहीं था। उनका कहना है कि उन्होंने आपातकाल से निपटने के लिए मरीजों को कैटिगराइज करने की बात कही थी। 22 मरीजों को कैटिगराइज करने को कहा था। मॉक ड्रिल करवाने की बात कही थी। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया जा रहा था।

डॉक्टर अरिंजय जैन का कहना है कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन (oxygen supply) तो हटाई ही नहीं जा सकती है और ना ही इस बात को कभी सोचा भी जा सकता है। डॉ. जैन फिलहाल सभी आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं।

मामले पर जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी आगरा ने कहा कि 26 तारीख को पारस हॉस्पिटल में 3 लोगों की मौत हुई थी। 27 तारीख को 4 और लोगों की मौत हुई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 लोगों की मौत की बात पूरी तरह गलत है। फिर भी मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

River

शराब पार्टी करने वाले पढ़े खबर, नदी में दोस्त को डूबता देख भाग निकले साथी

Posted by - July 6, 2022 0
लखनऊ: लखनऊ के विकासनगर में रहने वाले आदित्य और रज्जी अपने दोस्तों के साथ बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी…
Chief Minister Yogi inaugurated 7 projects in KGMU campus

एक युग की चिकित्सा परंपरा और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा का प्रतीक है केजीएमयू : सीएम योगी

Posted by - July 14, 2025 0
लखनऊ । लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने अपने 120 वर्षों की गौरवशाली यात्रा में एक और ऐतिहासिक…