Oxygen Cylender

ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 22 मरीजों की मौत का दावा

1492 0

पिछले दिनों कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। ऐसे में आगरा के एक अस्पताल के मालिक का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने 5 मिनट के लिए मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) रोकने की बात कही थी। दावा किया जा रहा है कि इससे 22 मरीजों की मौत हो गई थी।

आगरा में पारस हॉस्पिटल के संचालक मरीजों की मॉक ड्रिल की बात कहकर बुरे फंस गए हैं। कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी पर मॉक ड्रिल और 22 मरीजों की मौत की बात के वायरल वीडियो ने मामले को पेंचीदा बना दिया है। इस बीच जिलाधिकारी ने कहा कि 22 मरीजों की मौत की बात गलत है। मामले की जांच करवाई जा रही है।

निजी अस्पताल के संचालक और उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मामले से जुड़े 4 वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीजों की मौक ड्रिल करवाने की बात कही जा रही है। 22 मरीजों की मौत की बात भी कही जा रही है। आरोप अस्पताल के संचालक डॉक्टर अरिंजय जैन पर लगा है।

वायरल वीडियो में डॉ. अरिंजय जैन की आवाज बताई जा रही है। डॉ. जैन खुद भी मानते हैं कि वीडियो में आ रही आवाज उनकी है। लेकिन उनका आशय किसी की मौत से नहीं था। उनका कहना है कि उन्होंने आपातकाल से निपटने के लिए मरीजों को कैटिगराइज करने की बात कही थी। 22 मरीजों को कैटिगराइज करने को कहा था। मॉक ड्रिल करवाने की बात कही थी। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया जा रहा था।

डॉक्टर अरिंजय जैन का कहना है कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन (oxygen supply) तो हटाई ही नहीं जा सकती है और ना ही इस बात को कभी सोचा भी जा सकता है। डॉ. जैन फिलहाल सभी आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं।

मामले पर जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी आगरा ने कहा कि 26 तारीख को पारस हॉस्पिटल में 3 लोगों की मौत हुई थी। 27 तारीख को 4 और लोगों की मौत हुई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 लोगों की मौत की बात पूरी तरह गलत है। फिर भी मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

digital Lost-Found Kendra

महाकुम्भ 2025: डिजिटल केंद्रों पर मिलेगा खोया सामान, मिलेगी घाटों की जानकारी

Posted by - January 9, 2025 0
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करते हुए पुलिस…
Ban on use of plastic bottles in government offices

सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल और कागज के दुरुपयोग पर लगी रोक

Posted by - February 28, 2023 0
लखनऊ। सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल और कागज की बर्बादी को लेकर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi…