2021 की उप्र पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न

2021 की उप्र पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न

553 0

पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने 69 वीं उप्र पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता में उप्र पुलिस के 13 जोन के 499 पुरूष खिलाडिय़ों द्वारा 23 स्र्पधाओं में तथा 189 महिला खिलाडिय़ों द्वारा 21 स्र्पधाओं में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन की महिला टीम ने एवं पीएसी पश्चिमी जोन की पुरूष टीम ने चल वैजयन्ती प्राप्त की।

पुलिस कर्मी बन महिला के उड़ाए जेवर

महिला वर्ग में महिला आरक्षी रीना यादव लखनऊ जोन 900 अंक एवं पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार पटेल गोरखपुर जोन ने 970 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं उप विजेता टीम चैम्पियनशिप महिला में लखनऊ जोन , विजेता टीम चैम्पियनशिप महिला .  बरेली जोन, उपविजेता टीम चैम्पियनशिप पुरूष मेरठ जोन, विजेता टीम चैम्पियनशिप पुरूष में पीएसी पश्चिमी जोन रहा। इस मौके पर एडीजी लखनऊ एसएन साबत, एडीजी अपर पुलिस महानिदेशक, भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी पीएसी अजय आनन्द, एडीजी स्थापना संजय सिंघल आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Post

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, विदेशी संकेतों और चुनाव रुझानों का दिखा असर

Posted by - November 10, 2020 0
बिजनेस डेस्क.   शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. अमेरिका में जो बाइडन की…