चाय की दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में छह लोगों की मौत

572 0

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर नजर आया। यहाँ मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक, यहाँ एक चाय की दुकान में लोग सुबह के वक्त चाय पी रहे थे, तभी एक तेज गति से आता बेकाबू ट्रक दुकान में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि दुकान में बैठे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम

वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चारों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे।

मौके पर हुई चार लोगों की मौत

बता दें कि अहरौली गांव के बाहर चट्टी पर एक चाय की दुकान पर लोग बैठे हुए थे। सुबह आठ बजे भरौली की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर जीयनदासपुर गांव निवासी उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव(15), वीरेंद्र राम(45), सत्येंद ठाकुर (28) की मौके पर मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से घायल चंद्रमोहन राय और श्याम बिहारी सहित तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान अहरौली निवासी चंद्रमोहन राय (45) और श्याम बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने चारों शवों को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग लेकर जाम लगा दिया। जानकारी होते ही डीएम एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह मौके पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे रहे।

Related Post

anandi

आनंदी बेन पटेल ने कहा अर्जित ज्ञान किसानों तक पहुंचायें विद्यार्थी

Posted by - March 12, 2021 0
दीक्षांत का दिन विद्यार्थियों के लिये अविस्मरणीय होता है, क्योंकि आज से उनके कंधों पर अस्मिता को साबित करने और…
yogi

ऑफिसर डेस्क प्रणाली से सचिवालय के कार्यों को नयी रफ्तार देगी योगी सरकार

Posted by - September 20, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने सचिवालय के कार्यों (Secretariat Work) में तेजी लाने, समयबद्ध निस्तारण और पारदर्शिता के लिए…