एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान के पीएम को कम से कम एक बार पुलवामा हमले की करनी चाहिए निंदा-अमित शाह

1036 0

नई दिल्ली। शुक्रवार यानी आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हम आतंकवाद के प्रति पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए हैं और आज पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है, ये भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पीएम  को कम से कम एक बार पुलवामा हमले की निंदा करनी चाहिए थी।


ये भी पढ़ें :-भारत ने हथियार खरीदने के लिए 2700 करोड़ रुपये की दी मंजूरी -रक्षा मंत्री निर्मला 

आपको बता दें अमित शाह ने कहा कि कभी भी कोई भी लोकतांत्रिक सरकार ये नहीं मानेगी कि हथियार का उपयोग करना अंतिम समाधान है। मगर हथियार का उपयोग न करना भी समाधान नहीं है, जब सामने वाला हथियार का उपयोग कर रहा हो। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें :-भारत ने पुलवामा और आतंकी ठिकानों के सबूत पाक को सौंपे 

जानकारी के मुताबिक री दुनिया जानती है भारत जो आतंकवाद झेल रहा है उसकी जड़े पाकिस्तान में है। पहले हमने भी पाकिस्तान से शांति से बातचीत की कोशिश की थी, लेकिन वो सुधरे नहीं तो मोदी जी और हमारे सैनिकों ने दृढ़ता से उन्हें जवाब दिया है।

Related Post

इन राशियों के लोगों पर कभी न करे भरोसा, आपसे नही आपके पैसों से करते है प्यार

Posted by - November 12, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   किसी भी रिश्ते में प्यार सबसे ज्यादा अहम् होता है. एक लड़का और लड़की तभी साथ में रहना…