Devarghat

28.86 करोड़ रुपए खर्च कर सुल्तानपुर के देवारघाट का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

218 0

सुल्तानपुर/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के समेकित विकास का खाका खींच रही योगी सरकार (Yogi Government)  ने अब सुल्तानपुर में गोमती नदी किनारे स्थित देवारघाट (Devarghat) के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में देवारधाट (Devarghat) पर सेतु तथा उस तक पहुंचने के मार्ग व सुरक्षात्मक कार्यों के निर्माण की पूर्ति के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है जिसकी क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा 28.86 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। वहीं, इन कार्यों को पूर्ण करने के लिए पहली किस्त के तौर पर 10.10 करोड़ रुपए की धनराशि प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और सेतु निगम की ओर से इस प्रक्रिया को शुरू किए जाने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं की तैयारी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि सुल्तानपुर को प्रभु श्रीराम के पुत्र महाराज कुश की स्थली के तौर पर जाना जाता है। यहां माता सीता की विश्राम स्थली के तौर पर विख्यात सीताकुंड घाट का पहले ही योगी सरकार सौंदर्यीकरण करा चुकी है और अब अगले पड़ाव के तौर देवारघाट (Devarghat) के सौंदर्यीकरण, सेतु निर्माण समेत कनेक्टिंग रोड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष के देखरेख में होगा कार्य

योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा प्रदेश में जिस प्रक्रार प्रमुख घाटों के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जारी है उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सुल्तानपुर में भी देवारघाट के कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त हुआ है। यहां केवल घाट का सौंदर्यीकरण ही नहीं होगा बल्कि सेतु व पहुंच मार्ग का भी निर्माण होगा। इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष को सौंपा गया है। इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से घाट (Devarghat) सौंदर्यीकरण के साथ ही अकबरपुर-कादीपुर-चांदा-पट्टी-देल्हूपर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 128) की कनेक्टिविटी में सुधार होगा जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के समक्ष आने वाली यातायात संबंधी समस्याओं के निराकरण का मार्ग सुनिश्चित होगा।

सभी प्रक्रियाओं को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक अनुसार किया जाएगा पूर्ण

योगी सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम लिमिटेड को जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी निर्माण प्रक्रियाओं को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक के अनुसार पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

खेलो इंडिया सेंटर की तर्ज पर हर ब्लॉक में होगी खेलो यूपी सेंटर की स्थापनाः सीएम योगी

इसके अलावा, इस परियोजना से जुड़ी कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता नियंत्रण व आवलोकन की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को सौंपी गई है। वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे की सारी प्रक्रिया को त्रुटिहीन तरीके से निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाए।

Related Post

CM Yogi

सपा सरकार में हर काम को समाजवादी नाम दिया जाता था जबकि पैसा सरकारी होता था: सीएम योगी

Posted by - February 25, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का जवाब देते…
Bulk Drug Park

सीएम के टार्गेट पर नकली दवा सिंडिकेट, छह महीने में छह करोड़ की नकली दवाएं जब्त

Posted by - September 5, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ड्रग माफिया (Drug Mafia) के खिलाफ लड़ाई में नकली दवा निर्माताओं (Fake Drug) और…
AK Sharma

विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पूर्णतः समर्थन

Posted by - July 29, 2025 0
लखनऊ: विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामवीर सिंह ने ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) को पूर्णतः समर्थन देते हुए पत्र…