pension

रक्षाबंधन से पहले आए एक मैसेज को पढ़ बनारस के 1 लाख से अधिक बुजुर्गों के चेहरे खिले

266 0

वाराणसी । योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना (Oldage Pension Scheme) के वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला त्रैमासिक क़िस्त बुजुर्गों के खाते में भेज दिया है। बेसहारा वृद्धजनों के लाठी का सहारा बनकर योगी सरकार उनकी जरूरतों को पूरा करने में सहयोग कर रही है। वृद्धों के भोजन से लेकर दवा तक सभी जरूरतों में वृद्धावस्था योजना (Oldage Pension Scheme) उनका साथ निभा रही है, जिससे हमारे सीनियर सिटीजन का जीवन सरल और सुगम हो गया है।

वाराणसी में 1 लाख 2 हज़ार 882 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इसके लिए सरकार 30 करोड़ 86 लाख 46 हजार (30,86,46,000) की धनराशि वृद्धा पेंशन (Oldage Pension Scheme) के रूप में लाभार्थियों के प्रदान कर चुकी है।

रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार ने काशी के वृद्धजनों का ध्यान रखते हुए पात्र बुजुर्गों को  उनकी पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंचा दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना से 8,930 नए बुज़ुर्ग लाभार्थी जुड़े हैं, जबकि पहले से वृद्धावस्था पेंशन योजना (Oldage Pension Scheme) का लाभ 1,02,801 लाभार्थी ले रहे हैं। सत्यापन के बाद मृत और अपात्रों की 2,638 संख्या हटा देने के बाद, वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1,02,882 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, जिसमें महिला 43,836 एवं पुरुष 59,046 को पेंशन प्राप्त हो रहा है।

इसके लिए 30 करोड़ 86 लाख 46 हजार (30,86,46,000) की धनराशि सरकार पात्र वृद्ध लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट कर चुकी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धों से अपील किया है कि जिन लोगों का अभी तक आधार प्रमाणीकरण व एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक नहीं हुआ है। वे लोग शीघ्र कर लें। जिससे उन्हें पेंशन समय से मिलती रहे।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार प्रतिमाह 1000 रुपये वृद्धा पेंशन देती है। जो लाभार्थी के बैंक अकाउंट में हर तिमाही सीधे आता है। समाज कल्याण विभाग समय-समय पर वृद्धा -पेंशन के लाभार्थियों की सूची की जाँच करता है। अपात्र और मृतकों को लाभार्थियों की सूची से हटा कर नए पात्र लाभर्थियो को जोड़ता रहता है।

Related Post

Rani Mistri

रानी मिस्त्रियों से मजबूत होगी गांवों की नींव, योगी सरकार दे रही प्रशिक्षण

Posted by - April 17, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब नारी शक्ति को गांवों के आवास निर्माण…
death by corona

सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एक साथ नौ संक्रमितों की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Posted by - April 21, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज (Saraswati Medical College) में बुधवार को कोरोना से नौ लोगों की…
Electricity workers strike

बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, ऊर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लिया निर्णय

Posted by - March 19, 2023 0
लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) एवं चेयरमैन एम देवराज से वार्ता होने के बाद रविवार दोपहर संघर्ष समिति…
प्रियंका गांधी का वाराणसी दौरा

रॉबर्ट वाड्रा ने दिए संकेत,वाराणसी से पीएम के खिलाफ उतर सकती हैं प्रियंका

Posted by - April 16, 2019 0
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर तमाम…