Ayushman Card

हर पात्र लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने को योगी सरकार ने चलाया विशेष अभियान

184 0

लखनऊ। प्रदेश के पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card)  बनाने के उद्​देश्य से योगी सरकार ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस अभियान की शुरुआत 7 नवंबर से हो चुकी है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। योगी सरकार ने यह निर्णय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची में सम्मिलित शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) न बनने पर लिया है।

मालूम हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची के 3 करोड़ 48 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक 1 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जा चुके हैं। ऐसे में शेष करीब 2.5 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैप लगाए जाएंगे।

अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायताें एवं वार्डों के शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए निर्धारित डेट से एक दिन पहले आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कैंप का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही कैंप में लाभार्थियों को ‘आयुष्मान ऐप’ के माध्यम से स्वयं कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं प्रत्येक ब्लाॅक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक नोडल टीम गठित की जायेगी, जोकि कार्ययोजना के अनुसार अभियान का निरीक्षण करेगी।

इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को अभियान में शामिल करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अन्य विभागों पंचायती राज विभाग एवं खाद्य एवं रसद विभाग से समन्वय स्थापित कर वार्ड, ग्रामवार, ब्लाॅकवार माइकोप्लान तैयार किया जायेगा।

इन माइकोप्लान तिथियों कैम्प में सम्बधित कार्मिकों की उपस्थिति के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को उत्तरदायी बनाया गया है। इसके अलावा अभियान अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा ।

Related Post

यूपीएसएसएससी की समूह ‘ग’ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारी तेज

Posted by - August 14, 2021 0
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) समूह ‘ग’की भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में पालीवाल समिति की कई सिफारिशों…
Futuristic Township

‘कांच नगरी’ में ‘फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप’ की होगी स्थापना, उप्र सरकार ने शुरू की तैयारी

Posted by - July 24, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi Government) ने कांच…
CM Yogi

सीएम योगी ने डाक अनावरण व संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका का विमोचन किया

Posted by - August 9, 2024 0
काकोरी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वीर भूमि काकोरी में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्व (Kakori Train Action Centenary Mahotsav)…