CM Yogi

युवा शक्ति से आत्मनिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश: CM योगी

99 0

गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को देवीपाटन मंडल के 1,423 युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 55 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। इस दौरान उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत शिल्पकारों को टूलकिट भी वितरित किया। साथ ही सीएम योगी ने युवा उद्यमियों द्वारा लगाई गई स्टार्टअप प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर युवा ऊर्जा को सही दिशा में अवसर मिले, तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति से ही उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।

डबल इंजन सरकार युवा उद्यमियों के आर्थिक स्वावलंबन में सहभागी बन रही है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि डबल इंजन सरकार युवा उद्यमियों के आर्थिक स्वावलंबन में सहभागी बन रही है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की ताकत उसकी युवा प्रतिभा, ऊर्जा और अनुशासन से मापी जाती है। जहां युवाओं को अवसर मिलते हैं, वहां कोई ताकत उस देश का बाल भी बांका नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत 3 लाख से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 32,700 से अधिक युवा उद्यमियों को ऋण स्वीकृत हो चुका है। सीएम योगी ने बताया कि आने वाले 25, 26 और 27 मार्च को हर जनपद में होने वाले तीन दिवसीय मेले में और अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे लोन के कार्य की ट्रेनिंग लें, ताकि वे सफल उद्यमी बन सकें। पहली बार 5 लाख तक का लोन मिलने के बाद अगली बार 10 लाख तक की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा कल तक रोजगार के लिए भटकता था, वह अब उद्यमी बनकर जनपद और प्रदेश को आगे बढ़ाएगा।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि युवा शक्ति के स्वावलंबन से उत्तर प्रदेश और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने 1,423 युवाओं को ऋण वितरण पर बधाई दी और 25-27 मार्च को होने वाले मेले में अन्य युवाओं को भी लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को अमृत महोत्सव वर्ष में आप युवा ही साकार करेंगे। उन्होंने युवाओं से धैर्य और इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया, ताकि वे उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बना सकें।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बनेगी नजीर- मुख्यमंत्री (CM Yogi) 

भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि अगर कोई लोन दिलाने के नाम पर पैसे मांगता है, तो उसकी शिकायत करें। सरकार सिंगल विंडो सिस्टम और निवेश सारथी के जरिए मदद करेगी। योगी ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार करने वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वे नजीर बन जाएंगे और भविष्य में सरकारी सेवा में जगह नहीं पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार घुन की तरह व्यवस्था को खोखला करता है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए समाज को सरकार के साथ मिलकर लड़ना होगा। यह युवाओं और आने वाली पीढ़ी के विकास के लिए जरूरी है।

महिलाओं को नौकरी में दी जा रही प्राथमिकता, सरकारी नौकरी में बढ़ी महिलाओं की संख्या- योगी

महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में केवल 10,000 महिलाएं थीं। हाल ही में 60,244 की भर्ती में 12,000 बेटियां शामिल हुईं। उन्होंने घोषणा की कि अब हर भर्ती में कम से कम 20% पद बेटियों के लिए आरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 1,56,000 भर्तियों में 25,000 से अधिक बेटियों को नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों की भर्ती पहले ही हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और सरकार उनके लिए हर संभव अवसर सुनिश्चित कर रही है।

पहले बीमारू राज्य कहलाने वाला यूपी आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है- योगी

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर गर्व जताते हुए कहा कि पहले बीमारू राज्य कहलाने वाला यूपी आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इसे नंबर एक बनाएंगे। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक खाद्यान्न, गन्ना और एथेनॉल उत्पादन करने वाला राज्य है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) की सर्वाधिक इकाइयां यूपी में हैं, और हर इकाई को 5 लाख की सुरक्षा बीमा दी गई है। योगी ने कहा कि वन जिला वन प्रोडक्ट और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सम्मान दिया गया। जो देश अपने युवाओं और अन्नदाताओं को सम्मान देता है वही समृद्धि के शिखर पर पहुंचता है।

महाकुंभ ने बनाए आस्था और आजीविका के नए कॉरिडोर: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ ने दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हुए इस सदी के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन ने मानवता का अद्भुत समागम प्रस्तुत किया। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महाकुंभ ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की नई आधारशिला रखी। इसने साबित किया कि आस्था का सम्मान आजीविका का आधार बन सकता है और संस्कृति को सुरक्षा देने से समृद्धि आती है। महाकुंभ के कारण उत्तर प्रदेश में आस्था और आजीविका के नए कॉरिडोर बने, जैसे प्रयागराज से विंध्यवासिनी धाम, काशी, अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर, चित्रकूट, नैमिषारण्य, मथुरा, वृंदावन तक। इन कॉरिडोर ने आर्थिक उन्नयन को बढ़ावा दिया और युवाओं को स्वावलंबन के नए अवसर दिए। योगी ने कहा कि जहां महाकुंभ को बदनाम करने वालों के राज्यों में हिंसा हुई, वहीं उत्तर प्रदेश में होली सहित सभी आयोजन शांतिपूर्ण रहे।

कनेक्टिविटी से लेकर स्वच्छता तक अब गोंडा में दिख रहा विकास- मुख्यमंत्री

गोंडा के विकास पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले गोंडा से लखनऊ की दूरी तय करने में 3.5 घंटे लगते थे, जो अब घटकर 1.75 घंटे हो गई है। गोंडा से देवीपाटन मंदिर की यात्रा पहले 2 से 3.5 घंटे में होती थी, जो अब 45 मिनट में पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह कनेक्टिविटी सरकार की प्राथमिकता है। गोंडा के लिए बाईपास स्वीकृत हो चुका है, और मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान स्थापित किए गए हैं। 2016-17 में देश के सबसे गंदे शहरों में शुमार गोंडा आज स्वच्छता की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि गोंडा अब एक सुंदर शहर बन रहा है। उन्होंने पर्यटन नीति के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्थल के सौंदर्यीकरण की योजना का भी जिक्र किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दारा सिंह चौहान, सांसद करण भूषण सिंह, विधायक विनय कुमार द्विवेदी, रमापित शात्री, बावन सिंह, प्रेम नारायण पांडेय, प्रभात कुमार वर्मा, प्रतीक भूषण सिंह, अजय सिंह एवं विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह आदि गणमान्य व अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

CM Yogi reviewed the Urban Development Department

हब-एंड-स्पोक मॉडल से नगर पालिकाओं को जोड़कर मिलेगी आधुनिक निगरानी व सुरक्षा: मुख्यमंत्री

Posted by - August 22, 2025 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ने जिला मुख्यालयों वाली नगर पालिकाओं को स्मार्ट और विकसित नगर पालिका के…
primary school reopen after corona

स्कूल चलें हम…आज से UP के स्कूल फिर से हुए गुलजार, लौट आई बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

Posted by - March 1, 2021 0
मऊ। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगभग 1 साल से बंद प्राथमिक विद्यालय (Primary School) आज खुल…
CM Yogi fulfilled the duty of a brother

रक्षाबंधन पर माताओं व बहनों को सीएम योगी का तोहफा, रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में निशुल्क होगी यात्रा

Posted by - August 28, 2023 0
लखनऊ। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश की माताओं एवं बहनों…
CM Yogi

विंध्य कारिडोर के निर्माण कार्यों से संतुष्ट दिखे सीएम योगी, डीएम ने सौंपा माडल

Posted by - January 8, 2023 0
मीरजापुर/लखनऊ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिलकर निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर की प्रगति के…