UPIMLC

यूपी इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स की भूमि आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाएगी योगी सरकार

91 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स (UPIMLC) पर इंडस्ट्रियल यूनिट्स की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए अब उन्नाव, हरदोई व संभल में लॉजिस्टिक एवं इंडस्ट्रियल प्लॉट्स के अलॉटमेंट के लिए आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत उन्नाव में 11.36 हेक्टेयर तथा संभल- हरदोई में 1.2, 1.2 हेक्टेयर से अधिक वर्गक्षेत्र के प्लॉट्स के लिए उद्यमी आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यह प्लाट्स शानदार कनेक्टिविटी, 24 घंटे पावर सप्लाई, डेडिकेटेड वॉटर सप्लाई, ड्रेनेज व एसटीपी जैसी तमाम खूबियों से लैस हैं।

5 एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक गलियारे होंगे विकसित

UPIMLC परियोजना के अंतर्गत यूपीडा अपने 05 एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक गलियारे विकसित कर रहा है, जिसके अंतर्गत स्ट्रैटेजिक लोकेशंस पर 29 आत्मनिर्भर एकीकृत विनिर्माण व लॉजिस्टिक क्लस्टर (आईएमएलसी) की परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसमें फ्रेट मूवमेंट के लिए अच्छी सड़क, रेल, हवाई संपर्क तथा उद्योग स्थापना के लिए अनुकूल प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करने के लिए सामाजिक बुनियादी ढांचे की सुविधा विकसित की जा रही है।

इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 30 जिलों में 33 आईएमएलसी की स्थापना की जाएगी और इसी के फेज के अंतर्गत अब उन्नाव, संभल व हरदोई में लैंड अलॉटमेंट प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इच्छुक आवेदनकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। जल्द ही अन्य क्लस्टर्स में भी प्लॉट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गंगा एक्सप्रेसवे के समीप हैं तीनों UPIMLC क्लस्टर

उन्नाव, संभल और हरदोई के चिह्नित तीनों क्लस्टर्स गंगा एक्सप्रेसवे के समीप स्थित हैं। गंगा एक्सप्रेसवे से इनकी बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया गया है। उन्नाव में कुल 135.26 हेक्टेयर एरिया में आईएमएलसी की स्थापना होनी है, जिसमें प्लॉट्स का बेसिक अलॉटमेंट रेट 5,010 प्रति स्क्वेयर मीटर रखा गया है। इस नोड की गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही लखनऊ-कानपुर हाइवे, सोनिक रेलवे स्टेशन, उन्नाव रेलवे स्टेशन तथा लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अच्छी कनेक्टिविटी है। वहीं, संभल में प्लॉट्स का बेसिक अलॉटमेंट रेट 4,640 प्रति स्क्वेयर मीटर निर्धारित किया गया है।

यह गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही संभल-अनूपशहर रोड तथा कनेक्टिंग रोड के माध्यम से गजरौला हाइवे से भी जुड़ा होगा। जबकि, हातिम सराय रेलवे स्टेशन से भी इसकी उत्तम कनेक्टिविटी होगी। इसी प्रकार, हरदोई स्थित क्लस्टर में बेसिक अलॉटमेंट रेट 3,105 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर रखा गया है। इस नोड की गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही फर्रुखाबाद-हरदोई स्टेट हाइवे, शाहबाद रेलवे स्टेशन तथा हरदोई रेलवे स्टेशन से उत्तम कनेक्टिविटी है।

इन सभी नोड्स पर चौड़ी सुव्यवस्थित सड़कें, शानदार कनेक्टिविटी, 24 घंटे पावर सप्लाई, डेडिकेटेड वॉटर सप्लाई, ड्रेनेज व एसटीपी जैसी तमाम खूबियां हैं। इन क्लस्टर्स में प्लॉट लेने के इच्छुक उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी ने ममता से पूछा, क्या दीदी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन करोगी ?

Posted by - April 1, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पीएम मोदी (PM Modi) ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सवाल किया। उन्होंने…
Terracotta

आंध्रा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली भी टेरोकोटा के मुरीद

Posted by - October 21, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) द्वारा वर्ष 2018 में टेराकोटा (Terracotta) को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) में शामिल…
Italian delegation met CM Yogi

इटली के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात, रामायण की चौपाई और शिव तांडव की दी प्रस्तुति

Posted by - January 19, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से रविवार को इटली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रयागराज महाकुम्भ…
Yogi

उचित दर दुकानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ रही योगी सरकार

Posted by - April 15, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में प्रदेश में खाद्यान्न आपूर्ति को बेहतर बनाने और भंडारण को सुरक्षित…
Swachh Survekshan

सभी नगरीय निकायों में 2 अक्तूबर तक योगी सरकार चलाएगी सर्वेक्षण अभियान

Posted by - September 18, 2023 0
लखनऊ। भारत में स्वच्छता की अलख जगाने वाले महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता को लेकर अलग-अलग…